व्‍यापार

पत्नी से अलग हुए रेमंड टैक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया, खुद दी जानकारी

नई दिल्ली। गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) जो कि रेमंड टैक्सटाइल के मालिक (owner of raymond textile) हैं, साथ में भारत के अरबपति कारोबारी (India’s billionaire businessmen) भी हैं, उन्होंने आज अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग राहें चुन ली हैं। यानी दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर गौतम सिंघानिया ने खुद पोस्ट करके दी।

सिंघानिया ने लिखा की, ‘शादी को 32 साल हो गए हैं और अब हम एक दूसरे की मर्जी के साथ अलग हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि आगे की जिंदगी अपने-अपने तरीके से बिताई जाए।’ साल 1999 में गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी से शादी की थी। उस समय नवाज मोदी की उम्र 29 साल थी। बीते कई दिनों से दोनों के बीच में अनबन की खबरें आ रही थीं, लेकिन आज गौतम सिंघानिया के इस सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से इस पर मोहर लग गई।


गौतम सिंघानिया लिखते हैं कि,’ यह दिवाली पहले दिवाली जैसी नहीं लग रही है। कपल, माता-पिता के तौर पर पिछले 32 साल से हमने अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं। इस सफर में दो सबसे अच्छे गिफ्ट हमें मिले, लेकिन अब आगे की राहें हमारी अलग हैं। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि हम दोनों भले ही अलग हो रहे हैं, लेकिन हम अपनी बेटी निहारिका और निसा सिंघानिया की जिम्मेदारी ऐसे ही निभाते रहेंगे, दोनों के लिए जो भी अच्छा होगा हम वह करेंगे। ये हमारी जिम्मेदारी है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में दिवाली की रात दो गुना बढ़ा प्रदूषण, जहरीली हुई हवा

Mon Nov 13 , 2023
भोपाल। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे देश में मनाही के बावजूद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दीपावली (Diwali) पर जमकर पटाखे जलाए। इससे मध्य प्रदेश का प्रदूषण स्तर (pollution level) पर दो गुना बढ़ गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबुलपर समेत अन्य शहरों में हवा की गुणवत्ता दिल्ली जैसी जहरीली हुई। […]