देश

गहलोत सरकार ने 200 विधायकों को गिफ्ट किया iPhone 13, जाने इसके पीछे की वजह

राजस्थान। किसी भी राज्य या देश का बजट वहां की जनता के लिए लाई जाने वाली विकास योजनाओं और सरकार के आगामी कामकाज का लेखाजोखा (Statement of account) होता है। राज्य सरकारें हर साल फरवरी-मार्च (February-March) में बजट पेश करती है और इसके साथ ही हर बार अपने विधायकों (legislators) के लिए भी महंगी सौगात रखती है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) 23 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का 2022-23 का बजट पेश किया। इसके बाद ही राजस्थान में बजट पेश होने के बाद हर बार की तरह विधायकों (Rajasthan MLA) को महंगा गिफ्ट दिया गया। बजट पेश होने के बाद सभी 200 विधायकों को एप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13) दिया गया। विधायकों को लगभग 75 हजार से एक लाख रुपये की कीमत का iPhone 13 गिफ्ट किया गया।


बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने हाल में 250 आईफोन की खरीदी की है जिनमें से ऐसा माना जा रहा है कि 200 आईफोन विधानसभा के सदस्यों को बजट के बाद दिए जाएंगे। वहीं इन आईफोन (iphone) में पहले से ही विधानसभा के नए ऐप को भी अपग्रेड किया गया है। बता दे की राज्य सरकार (State government) विधायकों को इतना महंगा गिफ्ट पहली बार नहीं दे रही है। इससे पहले भी बजट के समय विधायकों को कई महंगी सौगातें दी जा चुकी हैं। सरकार ने बजट में प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने का भी फैसला किया है। यह मोबाइल मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (Chief Minister Digital Service Scheme) के तहत दिए जाएंगे। 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को यह मोबाइल 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ दिए जाएंगे।

साल 2021-22 के बजट सत्र के दौरान विधायकों को बजट के बाद संबंधित बजट दस्तावेज के साथ एप्पल के आईपैड (Apple’s iPad) दिए गए थे। इसके अलावा बजट में लैपटॉप भी दिए जा चुके हैं। वहीं, इस बार विधायकों के नए आवास भी बन रहे हैं। जयपुर में विधायकों को मानसरोवर में फ्लैट दिए गए हैं। वो भी बेहद रियायती दरों पर दिए गए हैं। वहीं राजस्थान विधान सभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा (Secretary Mahavir Prasad Sharma) ने हाल में विधान सभा में बटन दबाकर विधान सभा का आईओएस (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) आधारित मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया, जिसके बाद आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (iphone operating system) मोबाइल धारक भी अब ऐप के जरिए विधान सभा की सभी कार्यवाही की जानकारी ले सकते है।

Share:

Next Post

हिजाब विवाद में वकील ने कर्नाटक हाईकोर्ट में कहा- शिक्षकों को धमकी दी जा रही है

Wed Feb 23 , 2022
बेंगलुरु । हिजाब विवाद (Hijab Controversy) मामले में बुधवार को शिक्षकों की ओर से पेश वकील (Lawyer) ने कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में कहा (Tells) कि हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में उडुपी प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज (Udupi Pre-University Girls’ College) के शिक्षकों (Teachers) को धमकी दी जा रही है (Are being Threatened) । वरिष्ठ अधिवक्ता […]