खेल

जर्मन फुटबाल लीग के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बने युसाउफा माउकोको

बर्लिन। बोरुसिया डॉर्टमंड के युवा फुटबॉलर युसाउफा माउकोको जर्मन फुटबाल लीग के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

16 वर्षीय माउकोको ने हेराथ बर्लिन के खिलाफ ओलम्पियास्डेयिन बर्लिन में खेले गए मैच में पदार्पण करने के साथ ही यह रिकार्ड बनाया। माउकोको 16 साल पूरा करने के एक दिन बाद डॉर्टमंड और बर्लिन के मैच में अंतिम पांच मिनट में इलिरंग हालैंड के स्थान पर मैदान पर उतरे। इसी के साथ उन्होंने बीवीबी के महान खिलाड़ी नूरी शाहीन के जर्मन लीग में सबसे युवा खिलाड़ी के रिकार्ड को तोड़ दिया।

शाहीन अपने 17वें जन्म दिन से एक महीने दूर थे जब उन्होंने अगस्त 2005 में वोल्फस्बर्ग के खिलाफ पदार्पण किया था। बुंदेसलीगा की आधिकारिक वेबसाइट ने हालैंड के हवाले से लिखा है, “मैं उनके साथ खेलना पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह इस समय विश्व में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। वह 16 साल एक दिन के हैं। उनके आगे लंबा करियर है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

डोनाल्ड ट्रम्प के हारते ही अमेरिकी धरती से उठने शुरू हुए चरमपंथी स्वर.. अमेरिका के मुस्लिम संगठन की फ्रांस को धमकी

Mon Nov 23 , 2020
अब तक वैसे इस प्रकार के बयान सुनाई नहीं देते थे और इसके पीछे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मजबूत नीतियाँ कहीं न कहीं एक बड़ा कारक बनी हुई थी. लेकिन जैसे ही अमेरिका की धर्मनिरपेक्ष जनता ने वोट दे कर अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बजाय उनके प्रतिद्वंदी जो बिडेन को […]