देश मध्‍यप्रदेश

निकाह में घूमर डांस कराना पड़ा महंगा, पंचायत ने समाज से बाहर निकाला, जुर्माना भी लगाया

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के हरदा (Harda of Madhya Pradesh)जिले में एक मुस्लिम परिवार (muslim family)को बेटे के निकाह में घूमर डांस (ghoomar dance)कराना महंगा पड़ गया। इस परिवार ने बेटे के निकाह (The family organized the son’s marriage.)में राजस्थान से 5 महिला कलाकारों को बुलाकर घूमर नृत्य कराया था। यही नहीं डीजे के साथ बारात भी निकली थी। यह बात समाज के लोगों को नागवार गुजरी। समाज के लोगों ने एक बैठक बुलाई और इस परिवार को 11 महीनों के लिए समाज से बाहर किए जाने का फरमान सुना दिया। यही नहीं पंचायत ने परिवार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अब परिवार ने पुलिस में शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है।


बताया जाता है कि हरदा जिले के छीपानेर रोड निवासी मो. रशीद चौहान के बेटे मोहीन का निकाह 28 जनवरी को देवास के खातेगांव तहसील के संदलपुर में हुआ था। परिवार ने निकाह के दो दिन बाद घर पर दावत रखी थी। इसमें समाज के लोगों, रिश्तेदारों और परिचितों को आमंत्रित किया गया था। दावत में घूमर डांस भी कराया गया था। घूमर डांस का आयोजन समाज के लोगों को रास नहीं आया। समाज के लोगों ने एक बैठक बुलाई और परिवार को 11 महीने के लिए समाज से बेदखल कर दिया। परिवार पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

परिवार का कहना है कि उसका कसूर इतना है की उन्होंने बेटे की बारात डीजे पर निकाली और राजस्थान से घूमर नृत्य करने वाली टोली को भी बुलाया था। यही बात समाज के बड़े लोगों को रास नहीं आई। वह समाज के किसी भी आयोजन में शामिल नहीं हो पा रहा है। पीड़ित परिवार ने सिटी कोतवाली पुलिस के सामने गुहार लगाई है। परिवार ने कलेक्टर को भी आवेदन देकर इंसाफ किए जाने की मांग की है। वहीं समाज की कमेटी ने इन आरोपों को झूठा बताया है।

समाज की कमेटी ने कहा कि परिवार ने निकाह में डीजे बजवाया, राजस्थान से लड़कियों को बुलाकर डांस कराया। यह हमारे समाज में प्रतिबंधित है। इसके बाद भी इस परिवार को समाज ने बाहर नहीं किया है, सिर्फ जाजम के खाने से बाहर किया है। उन्हें कोई अपनी दावत में नहीं बुला रहा है। अश्लील डांस एवं समाज के युवाओं को गलत दिशा में ले जाने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। निकाह में गलत प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस पर समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है।

अध्यक्ष का कहना है कि रशीद ने बेटे के निकाह में डीजे से बारात निकाली और राजस्थान से 5 महिलाओं को बुलाकर डांस करवाया। यदि उसने पुलिस में शिकायत की है तो उससे कुछ होने वाला नहीं है। कमेटी को आवेदन दे कि हमसे गलती हो गई है, कमेटी जो भी दंड देगी, वह स्वीकार होगा। इसके बाद उसे समाज में मिला लिया जाएगा। वहीं एएसपी प्रजापति ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है। कोई मामला बनता है तो ऐक्शन होगा। रशीद ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

Share:

Next Post

तुर्की में भारतीय नागरिक का अपहरण, मांगी थी 20 लाख की फिरौती, तीन पाकिस्तानी गिरफ्तार

Wed May 22 , 2024
अंकारा: तुर्की (türkiye) की पुलिस (police) ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने एडिरने शहर में एक भारतीय नागरिक (indian citizen) के अपहरण (kidnapped) के आरोप में तीन पाकिस्तानियों (pakistanis) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने भारतीय व्यक्ति के परिवार से 24,000 डॉलर (dollar) के बराबर 20 लाख भारतीय रुपये की […]