बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य

नीदरलैंड से आई युवती मिली ओमिक्रॉन संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओमिक्रॉन (omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां के छिंदवाड़ा में नीदरलैंड (Netherlands in Chhindwara) से तीन दिन पहले आई एक युवती (young woman) इस नए वैरिएंट (Variant) से संक्रमित (infected)  मिली है। 22 वर्षीय यह युवती शहर स्थित परासिया रोड पर एक अपार्टमेंट में रहती है। महिला को जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक युवती 26 दिसंबर को नीदरलैंड (Netherlands) से भारत (India) आई थी। इस दौरान युवती की जांच दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर की गई थी। युवती 27 दिसंबर को दिल्ली (Delhi ) से छिंदवाड़ा आई थी। इसके बाद उसे होम आइसोलेशन (isolation)  में रखा गया था। युवती की 30 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई जांच में उसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण मिले हैं। जिला प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद युवती के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। लेकिन युवती का नंबर बंद था। काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने युवती की तलाश की। एसडीएम अतुल सिंह ने पुष्टि की है कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन के अधिकारी अपार्टमेंट पहुंचे तथा युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

2022 में लॉन्च होगा Vivo का पहला टैबलेट, जानिए फीचर्स

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। इस साल जून में, चीनी स्मार्टफोन (chinese smartphone) कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने पहले एंड्रॉइड टैबलेट (android tablet) के लिए वीवो पैड ट्रेडमार्क प्राप्त किया। अपकमिंग वीवो टैब (Upcoming Vivo Tab)  के 2022 की पहली छमाही में लॉन्च (launch) होने की उम्मीद है। पिछले महीने, अपकमिंग वीवो टैबलेट के स्पेक्स और लाइव इमेज […]