व्‍यापार

ग्लैंड फार्मा ने प्रारंभिक आईपीओ से जुटाये 1944 करोड़ रुपये

मुम्बई। ग्लैंड फार्मा ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पहले प्रारंभिक निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को शनिवार को ये जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की आईपीओ समिति ने आईपीओ के प्रबंधकों के साथ परामर्श करने के बाद एंकर निवेशकों को अंतिम तौर पर 1,29,59,089 शेयर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। एंकर निवेशकों को ये शेयर आवंटन 1,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर किया गया है। कंपनी ने कहा कि इस कीमत पर उसने एंकर निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी का आईपीओ 9 से 11 नवम्बर तक खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर 1,490 रुपये से 1,500 रुपये की कीमत का दायरा तय किया है।(एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जदयू नेताओं ने किया भाजपा के साथ भितरघात : चिराग

Sat Nov 7 , 2020
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में शनिवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड पर गंभीर आरोप लगाये हैं। चिराग पासवान ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान में जदयू के नेता भाजपा के साथ भितरघात कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा का साथ देने की […]