खेल

ग्लेन मैक्सवेल ने की रोहित शर्मा की बराबरी, T20I क्रिकेट में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली (New Dehli)। ऑस्ट्रेलिया (Australia)के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (all-rounder glenn maxwell)ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record)की बराबरी (equality)कर ली है, जो अभी तक भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। ग्लेन मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ मंगलवार 28 नवंबर को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी शतक ठोका।


 

ग्लेन मैक्सवेल से पहले रोहित शर्मा एकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक जड़ने का कारनामा किया था। अब ग्लेन मैक्सवेल ने भी ये कमाल कर दिखाया है। यही दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने की बराबरी भी कर ली।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने महज 47 गेंदों में शतक पूरा किया। इतनी ही गेंदों में एरोन फिंच और जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक जड़ा था। इंग्लिस के बल्ले से तो इसी सीरीज के पहले मैच में 47 गेंदों में शतक निकला था। हालांकि, वह पारी किसी काम नहीं आई थी, क्योंकि भारत ने उस मैच में जीत दर्ज की थी। फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में ये कमाल किया था।

T20I में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

4 – रोहित शर्मा
4 – ग्लेन मैक्सवेल
3- बाबर आजम
3 – सबावून डेविसी
3 – कॉलिन मुनरो
3- सूर्यकुमार यादव

मैक्सवेल दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सक्सेजफुल रन चेज में तीसरा शतक जड़ा है। अभी तक पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम दो शतकों के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन मैक्सवेल ने उनको पीछे छोड़ दिया। मैक्सवेल ने तीसरी बार रन चेज करते हुए टीम को शतक जड़कर जीत दिलाई है। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए दो बार ऐसा कर चुके हैं।

Share:

Next Post

6 वर्षों से हो चुकी थी विधवा, बहन के घर भात लेकर पहुंचा युवक, VIDEO वायरल

Wed Nov 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। सोशल मीडिया (social media)में इन दिनों एक वीडियो (Video)तेजी से वायरल (viral)हो रहा है। इसमें एक भाई अपनी विधवा (Widow)बहन के घर नोटों की ढेर (stack of notes)लगाता दिख रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भाई ने भात में एक 1,11,11,111 रुपये कैश दिया है। इस […]