बड़ी खबर

‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स-फ्री करने से इनकार करने पर गोवा के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना


पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री (Goa CM) प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने शुक्रवार को विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित (Directed) बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स-फ्री का दर्जा (Tax-free Status) देने से इनकार करने पर (Over Denial) आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक व दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) पर निशाना साधा (Targets) ।


दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में फिल्म को कर मुक्त घोषित करने की मांग को खारिज करने के एक दिन बाद, उनके गोवा समकक्ष ने कहा कि फिल्म को कर मुक्त घोषित करने से इनकार करना कश्मीर में आतंकवाद के पीड़ितों का अपमान है। सावंत ने ट्विटर पर कहा, “केजरीवाल का बयान अमानवीय है और उन लोगों का अपमान है जिन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अत्याचारों का सामना किया।”

उन्होंने कहा, “जबकि केजरीवाल की सरकार ने अतीत में कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए कर माफ किया, उन्होंने कश्मीर फाइल्स के लिए ऐसा करने से इनकार कर दिया और इससे एक कदम आगे बढ़कर फिल्म का मजाक उड़ाया, जो कश्मीरी हिंदू नरसंहार को उजागर करता है।”

अनुपम खेर अभिनीत फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद सावंत ने पिछले हफ्ते गोवा में फिल्म को कर मुक्त दर्जा देने की घोषणा की थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर पर नोकझोंक हुई हो। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर भी उनकी नोक-झोंक चल रही थी।

Share:

Next Post

IPL 2022: MS धोनी के रहते आखिर क्यों रवींद्र जडेजा बने कप्तान? CSK के पूर्व बल्लेबाज ने खोला राज

Fri Mar 25 , 2022
मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहला मौका होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अलग अंदाज में नजर आएंगी. यह पहला मौका है महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम में एक कप्तान नहीं बल्कि महज एक बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगे. धोनी ने लीग की शुरुआत से पहले टीम की कप्तानी छोड़ने […]