व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी में आई गिरावट, खरीदने से पहले जानें ताजा भाव


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना शुक्रवार को 100 रुपये की तेजी के साथ 51,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को सोना 51,712 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की चमक फीकी पड़ी
जहां एक ओर सोने की कीमत में इजाफा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इसके विपरीत चांदी के दाम में 252 रुपये की गिरावट आई है। इस कमी के साथ चांदी का भाव टूटकर 67,047 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।


अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,931 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 24.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटल के अनुसार, सोने की कीमतों में कॉमेक्स पर 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को 1,931 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

Share:

Next Post

भारत बायोटेक ने की घोषणा, कोवैक्सीन उत्पादन को अस्थाई रूप से कम करेगी कंपनी, जानिए वजह

Sat Apr 2 , 2022
नई दिल्ली। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने फैसिलिटी ऑप्टिमाइजेशन (Facility Optimization) के लिए कोवैक्सिन उत्पादन (covaxin production) को अस्थायी रूप से कम करने की घोषणा की है। भारत बायोटेक के मुताबिक प्रोक्योरमेंट एजेंसियों को आपूर्ति को पूरा करने और मांग में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि अब […]