व्‍यापार

सोने के दाम में भारी कमी, 6 महीने में पहली बार हुआ सोना इतना सस्ता

नई दिल्‍ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में सोने(Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.24% लुढ़ककर 48,449 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1% गिरकर 62,559 प्रति किलोग्राम हो गई। कल दोनों ही कीमती धातुओं में तेजी देखी गई थी।

कल सोने की कीमतों में 1.4% यानि 700 रुपये प्रति 10 ग्राम उछाल जबकि चांदी लगभग 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी थी। अगस्त में 56,200 के उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद सोना की कीमतों में गिरावट जारी है। 

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में 2% से अधिक की छलांग लगाने के बाद आज फिसल गईं। गोल्ड अब धीरे-धीरे नीचे आ सकता है, क्‍योंकि कोरोना वायरस को मात देने के लिए कुछ दवा कंपनियों ने 2021 में उम्मीदवारों को वैक्‍सीन देने की बात कही है। दूसरी ओर, अमेरिकी प्रोत्साहन की उम्मीदों से सोने की कीमतों को समर्थन मिला है। हाजिर सोना 0.1% गिरकर 1,813.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.5% गिरकर 23.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.6% गिरकर 994.00 डॉलर और पैलेडियम 0.4% की गिरावट के साथ 2,397.00 डॉलर पर बंद हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, “सोना पिछले कुछ हफ्तों से नीचे की ओर जा रहा है और जून 2020 के बाद के सबसे निचले स्तर पर है। टीके के मोर्चे पर प्रगति और अमेरिका में सुचारू संक्रमण के संकेतों ने सोने की सुरक्षित मांग को कम कर दिया है।”

मॉर्डन और फाइज़र-बायोनेट दोनों ने अपने टीके उम्मीदवारों की आपातकालीन स्वीकृति के लिए आवेदन किया है। विश्लेषकों का कहना है कि चांदी की कीमत का समर्थन करना चीनी अर्थव्यवस्था के बारे में सामान्य आशावाद है, जबकि टीका प्रगति औद्योगिक मांग के लिए दृष्टिकोण को बेहतर बनाती है। सोने में कमी और औद्योगिक धातुओं में सामान्य मजबूती के बीच चांदी अटकी रही। कोटक ने कहा कि जब तक हम सोने में पर्याप्त रिकवरी नहीं देख लेते हैं, तब तक मिश्रित पूर्वाग्रह के कारण सामान्य व्यापार में गिरावट देखी जा सकती है।

 

Share:

Next Post

Yamaha FZS FI बाइक का विंटेज एडिशन ब्‍लूटूथ कंनेक्टिविटि के साथ हुई लांच

Wed Dec 2 , 2020
टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन टू व्‍हीलर गाडि़येां में एक से बढ़कर एक फीचर्स अपडेट होकर टेक कंपनियां बाइक लांच कर रही है । ऐसी ही हाल ही में लांच हुई एक Yamaha की दमदार बाइक के बारें में बताने जा रहें हैं । दोस्‍तों Yamaha Motor India ने अपनी पॉपुलर व दमदार बाइक […]