भोपाल: मध्य प्रदेश में हजारों नर्सिंग छात्रों (Thousands of nursing students in Madhya Pradesh) के लिए अच्छी खबर आई है. क्योंकि मोहन सरकार (Mohan Government) ने परीक्षाएं आयोजित करवाने की तैयारी कर ली है, प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने परीक्षाओं को लेकर कहा की रुकी हुई नर्सिंग की परीक्षाएं अगस्त से शुरू होंगी. ऐसे में छात्रों ने भी राहत की सांस ली है. परीक्षाएं होने से राज्य के करीब एक लाख से ज्यादा नर्सिंग के छात्रों को फायदा होगा.
नर्सिंग परीक्षाओं पर जानकारी देते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया ‘नर्सिंग की रुकी हुई परीक्षाएं अगस्त से शुरू होकर अक्टूबर तक चलेगी, क्योंकि छात्रों को भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित कराई जाएंगी. नर्सिंग की अलग-अलग परीक्षाएं अगस्त से शुरू होकर सभी परीक्षां अक्टूबर तक खत्म करवा दी जाएंगी. करीब एक लाख से ज्यादा छात्र नर्सिंग परीक्षाओं में शामिल होंगे.’
बता दें कि नर्सिंग परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में नर्सिंग के छात्रों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि अब यह तय हो गया है कि परीक्षाएं होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित कर दी जाएंगी. फिलहाल नर्सिंग घोटाले की वजह से ही परीक्षाएं प्रभावित हुई थी. हालांकि परीक्षाओं के लिए कितने सेंटर बनेंगे और कहा -कहा परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी, इसको लेकर पूरी जानकारी जल्द ही जारी की जा सकती है.
वहीं प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा ‘नर्सिंग मामले पर जांच चल रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी, सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ बता दें कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले की वजह से ही परीक्षाएं भी प्रभावित हुई थी. लेकिन अब सरकार ने एक बार फिर से परीक्षाओं की तैयारियां शुरू करने की बात कही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved