नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘उत्सव डिपॉजिट’ (‘Utsav Deposit’) नाम से एक नया फिक्सड डिपोजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) लॉन्च किया है। बैंक अब 1,000 दिनों के लिए किए गए एफडी पर 6.1 पर्सेंट का ब्याज देगा। लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए है। SBI ग्राहक 15 अगस्त से अगले 75 दिन तक ही स्पेशल एफडी स्कीम का लाभ उठा पाएंगे।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा और अधिक रिटर्न
एसबीआई (SBI) अब उत्सव फिक्सड डिपोजिट स्कीम के तहत 1,000 दिनों के टेन्योर के लिए एफडी करने पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा। साथ ही एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी (FD) करने पर 0.50 पर्सेंट का अतिरिक्त ब्याज देगा। वहीं सामान्य नागरिकों के लिए बैंक ने 7 दिनों से 10 साल तक के लिए किए एफडी (FD) पर 2.90 पर्सेंट से लेकर 5.65 पर्सेंट का ब्याज देगा।
एसबीआई (SBI) ने हाल ही में बढ़ाया एफडी (FD) पर ब्याज दर
एसबीआई ने सिलेक्ट फिक्सड डिपोजिट (fixed deposit) टेन्योर के लिए 2 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज दरों को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई नई दरें 13 अगस्त से लागू हैं। एसबीआई अब सामान्य नागरिकों के लिए किए गए एफडी पर 2.90 पर्सेंट से लेकर 5.65 पर्सेंट तक ब्याज देगा। वहीं अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए गए एफडी पर बैंक 3.40 पर्सेंट से 6.45 पर्सेंट तक ब्याज देगा।
Share:
