क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

बैतूल में 10 चोरों से 42 लाख का माल बरामद 

बैतूल। दिन में रैकी और रात में एकजुट होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से करीब 42 लाख रुपए का माल मशरूका बरामद (Sharuka recovered) किया है। चोरी की 10 वारदातों का खुलासा होशंगाबाद रेंज की आईजी दीपिका सूरी और बैतूल पलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद (Betul Police Superintendent Simala Prasad) द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान शुक्रवार को किया गया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने जहां पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की वहीं चोरी की वारदातों के आरोपियों को पकडऩे में पुलिस विभाग के होनहार सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की कार दुर्घटना में मौत होने पर दुख भी जताया।



करीब एक दर्जन हुई थी चोरियाँ
जिले भर में लगातार चोरियां  हो रही थी। चोरों के पास से एक मारूति सिलेरियो कार,  4 मोटर साईकिल एवं सोने चाँदी के जेवरात बरामद कर एक नाबालिग सहित कुल 7 आरोपियो से लगभग 42 लाख के करीब मश्रुका बरामद की है। इनके द्वारा करीब एक दर्जन चोरियों को अंजाम दिया गया था। आरोपीगणो व्दारा दिन में मोहल्लों में घूमकर सूने मकानो व पार्किंग स्थलो पर रैकी करने के पश्चात सभी एक जगह इक्कठा होते थे और योजनाबद्ध तरीके से रात्रि के समय घटना को अंजाम देते थे। चुराये हुए वाहनो से शहर में व आसपास क्षेत्रों में नकबजनी की घटना को अंजाम देते थे। चोर चोरी किए हुए वाहनो को अपने घर के अंदर या फिर सुनसान जगह पर खड़ा कर देते थे जबकि चुराई हुए सोना चांदी के गहनो को आपस मे बाँट लेते थे।

टीम गठित कर चोरों को किया गिरफ्तार
लगातार हो रही चोरियों की घटना पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने कोतवाली और गंज पुलिस थाने के अधिकारियों-कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम गठित कर चोरों को पकडऩे के निर्देश दिए थे। टीम ने संदेह के आधार पर रोशन उर्फ रोशू पिता दीपक नागवत (19) निवासी भग्गुढाना बैतूल, अनिल पिता परसराम नागले (20) निवासी गौठाना बैतूल को लोकेशन के आधार पर नागपुर (महाराष्ट्र) व रायपुर (छतीसगढ़) से गिरफ्तार कर बैतूल लाया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपने साथी सूरज उर्फ एलियन पिता तुलाराम भावसार निवासी खजनपुर बैतूल व बाबू सिंधी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। रोशन उर्फ रोशू व अनिल नागले की निशादेही पर सूरज उर्फ एलियन को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुखविर की सूचना पर थाना गंज में संजय उर्फ संजू पिता कुंदन परते (21) साल निवासी ग्यारसपुर थाना आमला व पारस उर्फ शीलू पिता श्रीराम धुर्वे (26)निवासी पुराना मटन मार्केट खंजनपुर बैतूल व विजय पिता मांडू टेकाम (19) निवासी ग्राम भीलाबाड़ी थाना आमला व एक विधि विरूद्द बालक से चोरियो के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणो से करीबन 42 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। आरोपियों तक पंहुचने में एफएसएल टीम व सायबर टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त प्रकरणो में कुल 07 आरोपी गिरफ्तार किया गया जबकि आरोपी बाबू सिंधी फरार है। उक्त आरोपीगणो से पूछताछ में अन्य जिलो में चोरी करना स्वीकार किया है।

पुलिस टीम में यह थे शामिल
एसपी के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक  रत्नाकर हिंगवे, थाना प्रभारी गंज निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा, थाना गंज से उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, उपनिरीक्षक नीरज खरे, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक स्व. विनोद शंकर यादव, उपनिरीक्षक नितिन पटेल, एफएसएल टीम उपनिरीक्षक आबिद अंसारी, सायबर सेल टीम उपनिरीक्षक राजेन्द्र राजवंशी, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप टांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक जुगलकिशोर सिंह, प्रधान आरक्षक अजय वरवड़े, प्रधान आरक्षक महेन्द्र, प्रधान आरक्षक अरुण, प्रधान आरक्षक  तरुण पटेल, आरक्षक नितीन, आरक्षक विकास जैन, आरक्षक अनिल, आरक्षक शिवेन्द्र, आरक्षक जसपाल, आरक्षक मयूर, आरक्षक  नवीन, आरक्षक अरुण, आरक्षक सोनू, आरक्षक राजेन्द्र धाड़से एवं आरक्षक विजय शामिल थे जिन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है।

Share:

Next Post

Maldives में वेकेशंस इंजॉय कर रही अभिनेत्री Disha Parmar

Fri Sep 24 , 2021
टेलीविजन अभिनेत्री दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों अपने पति राहुल वैद्य के साथ मालदीव (Maldives) में वेकेशंस इंजॉय (enjoy vacations) कर रही हैं। दिशा ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिनमें वह काफी ग्लैमरस अंदाज (glamorous style) में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दिशा ने […]