टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में जल्‍द आ रहा Google का ये तगड़ा स्‍मार्टफोन, लीक से सामने आए ये फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi) । Google के तगड़े फोंन Google Pixel 7a को लेकर हर रोज नई-नई जानकारी सामने आ रही है। वैसे आपको बता दें कि चार साल में पहली बार गूगल के Google I/O 2023 का आयोजन फिजिकल तौर पर हो रहा है। इससे पहले यह इवेंट ऑनलाइन होता था, हालांकि इस बार भी इवेंट का लाइव प्रसारण वर्चुअल तौर पर किया जाएगा। इस इवेंट में Google Pixel 7a की लॉन्चिंग होने वाली है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 6a का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस रिपोर्ट में हम आपको Google Pixel 7a को लेकर पांच बड़े लीक के बारे में बताएंगे।


Google Pixel 7a की संभावित स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 7a में 6.1 इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।

फोन में गूगल का इनहाउस Tensor G2 चिपसेट मिलेगा। इससे पहले यह चिप Pixel 7 और Pixel 7 Pro में देखने को मिला है। यह एक 5nm प्रोसेस पर बना चिपसेट है जिसके साथ 2x 2.85GHz Cortex X1 प्राइम कोर, 2x 2.35GHz Cortex A78 रेगुलर और 4x 1.80GHz CortexA55 कोर मिलते हैं। इसके साथ Mali-G710 MP7 GPU है।

Google Pixel 7a को 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Pixel 7a में 64MP (Sony IMX787) प्राइमरी लेंस मिलता है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी होगा। फ्रंट कैमरे को लेकर कोई खबर नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सेल्फी के लिए 10.8MP का कैमरा मिलेगा।

Pixel 7a को Android 13 के साथ पेश किया जाएगा और कॉल स्क्रीन, होल्ड फॉर मी, फेस अनब्लर, मैजिक इरेजर जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन के साथ 5वॉट की वायरेलस चार्जिंग मिल सकती है।

Share:

Next Post

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का हो गया ब्रेकअप! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, 'नागिन' अभिनेत्री ने भी दिया जवाब

Mon Mar 13 , 2023
मुंबई: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में साथ नजर आया कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के ब्रेकअप को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. करण के एक ट्वीट के बाद से यह अफवाह उड़ने लगी थी कि सेलेब्रिटी कपल अब अलग हो गया है और दोनों के […]