भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

21 हजार कन्याओं की शादी का संकल्प पूरा कर रहे हैं गोपाल भार्गव

  • गढ़ाकोटा में कल होगा 20 वां विवाह समारोह

भोपाल। प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव अपने जीवन में 21 हजार निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का सबसे बड़ा संकल्प पूरा करने जा रहे हैं। 11 मार्च को सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में भव्य विवाह समारोह है। जिसमें 2100 कन्याओं के विवाह होंगे। वे पिछले 30 साल से अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में करीब 19000 से बेटियों के विवाह करा चुके हैं। कल होने वाला 20 वां विवाह समारोह है।


राजनीतिक चकाचौंध से दूर रहने वाले गोपाल भार्गव मप्र भाजपा में लगातार 8 बार विधायक रहने वाले पहले नेता हैं। इस दौरान वे सरकार में लंबे समय से मंत्री हैं और नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। अपने क्षेत्र की निर्धन बेटियों का विवाह कराने का सिलसिला पुराना है। खास बात यह है कि विवाह समारोह का आयोजन सरकारी नहीं बल्कि अपने स्तर पर करते हैं। खास बात यह है कि 2015 में भार्गव ने अपने इकलौते बेटे एवं बेटी का विवाह भी विवाह सम्मेलन में अन्य वर-वधुओं के साथ किया था। भार्गव चाहते तो अपने बेटे-बेटी का विवाह देश के किसी भी महंगे होटल से कर सकते थे, लेकिन उन्होंने विवाह के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। जिसकी भाजपा संगठन और संघ पदाधिकारियों ने भी प्रशंसा की थी। हालांकि आज के दौर में ज्यादातर नेता विवाह-समारेाह में नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं।

Share:

Next Post

पूर्व मंत्री की मांग उम्रदराज जिताऊ नेताओं को चुनाव लड़ाए भाजपा

Fri Mar 10 , 2023
भोपाल। उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन ने आगामी चुनावों में पार्टी की उम्रदराज नेताओं को टिकट देने की सिफारिश की है। जैन ने कहा कि 70 पार के जिताऊ नेताओं केा टिकट मिलना चाहिए। दरअसल 73 वर्षीय पारस जैन की टिकिट इस बार उम्र दराज होने के चलते खतरे में है। उनका ये बयान […]