बड़ी खबर

आतंक के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, लश्कर का सहयोगी संगठन TRF बैन, अबू खुबैब आतंकवादी घोषित

नई दिल्‍ली (new Delhi) । सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) आधारित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (terrorist group Lashkar-e-Taiba) के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) पर गुरुवार को प्रतिबंध (ban) लगा दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय (home Ministry) की अधिसूचना के अनुसार, टीआरएफ आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने, आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ऑनलाइन माध्यम से युवाओं की भर्ती कर रहा है।


यह समूह 2019 में प्रतिबंधित संगठन लश्कर के प्रॉक्सी के रूप में अस्तित्व में आया था, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। टीआरएफ भारत सरकार के खिलाफ आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को उकसाने के लिए सोशल मीडिया मंच का सहारा ले रहा है।

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताया
गृह मंत्रालय ने कहा कि शेख सज्जाद गुल टीआरएफ का एक कमांडर है और उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम,1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस संगठन की गतिविधियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं और इसके सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किये गये हैं।

अबू खुबैब को आतंकवादी घोषित
अधिसूचना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ ​​अबू खुबैब को आतंकवादी घोषित किया गया है, जो वर्तमान में पाकिस्तान में है। खुबैब सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के अलावा हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति और आतंक के वित्तपोषण में शामिल रहा है।

Share:

Next Post

भारत में बढ़े कोरोना के XBB.1.5 वैरिएंट के मामले, BF.7 सब वैरिएंट के भी सात केस मिले

Fri Jan 6 , 2023
नई दिल्‍ली (new Delhi) । भारत (India) में कोरोना वायरस (corona virus) के एक्सबीबी.1.5 स्वरूप (XBB.1.5 variant) के मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। अमेरिका (America) में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि के लिए इसी वैरिएंट […]