बड़ी खबर

सुस्त पड़ी इकनॉमी को रफ्तार देने के लिए 50 हजार करोड़ का तीसरा राहत पैकेज दे सकती है सरकार


नई दिल्ली। सरकार मंदी से घिरी इकनॉमी को रफ्तार देने के लिए तीसरे राहत पैकेज की तैयारी कर रही है। यह पैकेज 45 से 50 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इस पैकज का सबसे ज्यादा जोर नौकरियां बढ़ाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर होगा। इसके साथ ही सरकार कुछ खास सेक्टर की कंपनियों को रोजगार पैदा करने और कारोबार बढ़ाने पर टैक्स छूट और कैश इन्सेंटिव दे सकती है। सरकार का कहना है कि उसकी पूरी कोशिश रोजगार बढ़ाने और मांग पैदा करने पर होगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर जोर इसीलिए दिया जा रहा है ताकि रोजगार में इजाफा हो।

सरकार ने इकनॉमी को राहत देने के लिए पहले आर्थिक पैकेज के तहत 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। इसके बाद लगभग 45 हजार करोड़ रुपये के एक और पैकेज का ऐलान किया गया था। हालांकि इन दोनों पैकेजों से इकनॉमी में कोई खास रफ्तार नहीं दिखी है। सरकार का कहना है कि तीसरे पैकेज के तहत सबसे ज्यादा जोर इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना पर होगा। इसके तहत ऐसी 20-25 इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं चिन्हित की गई हैं, जिनमें भारी निवेश किया जाएगा। चूंकि इस वक्त रोजगार बढ़ाने के जरिये मांग पैदा करना जरूरी है। इसलिए सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाना चाहती है। ये नौकरियां कुशल और अकुशल दोनों तरह के कामगारों के लिए होंगी।

सरकार ऑटोमोबाइल सेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनियों, टूर और टूरिज्म सेक्टर की कंपनियों को टैक्स छूट और कैश इन्सेंटिव भी दे सकती है। उदयोग जगत का कहना है कि कोविड-19 से कंपनियों को काफी झटका लगा है. लिहाजा उन्होंने टैक्स छूट और कैश इन्सेंटिव की जरूरत है। कंज्यूमर प्रोडक्ट बेस कंपनियों को अगर प्रोत्साहन दिया जाता है तो वे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा कर सकती हैं।

Share:

Next Post

Tanda rape case: राहुल की चुप्पी पर निर्मला ने उठाए सवाल, कहा पिकनिक पर कब जाएंगे

Sat Oct 24 , 2020
नई दिल्ली। यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आक्रामक तेवर दिखाए थे। राहुल गांधी और उनकी बहन व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी। अब बिहार की रहने वाली दलित से पंजाब में रेप […]