उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

43 सालों के बाद शासकीय जिला ग्रंथालय को मिला नया भवन

  • 4000 सदस्यों को मिलेगी बैठने की सुविधा, फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा भी

उज्जैन। शहर के एकमात्र शासकीय जिला ग्रंथालय को 43 सालों के बाद अपना नया भवन मिला है। अभी तक यह किराए के भवन में ही संचालित हो रहा था, लेकिन अब यह जल्द ही अपने नए भवन में शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। उल्लेखनीय हैं कि स्कूली शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाला यह शहर का एकमात्र सरकारी ग्रंथालय है। शासकीय जिला ग्रन्थालय का गठन 1980 में किया गया था। तभी से यह किराए के भवन में संचालित किया जा रहा हैं। 43 सालों से ना तो इसमें कोई सुधार का कार्य हुआ था और ना ही कोई सुविधाएं जोड़ी गई थी, लेकिन जिला शिक्षा विभाग द्वारा अब इसको नया भवन दिया जा रहा है। यह बहुत ही अत्याधुनिक होगा। यानी इसमें शिफ्ट होने के बाद जिला शासकीय ग्रंथालय पूरी तरह से वातानुकूलित हो जाएगा। ग्रंथालय को आधुनिक बनाने के लिए 80 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। अपने नए भवन में शिफ्ट होते ही यह ग्रंथालय ई-ग्रंथालय में बदल जाएगा। नए भवन में पंजीकृत सदस्य वाईफाई का इस्तेमाल तो कर ही पाएंगे। इसके अलावा पढ़ाई में मदद के लिए कंप्यूटर लैब भी बनाई जाएगी। इसमें करीब 10 कंप्यूटर रखे जाएंगे। इसके साथ ही यहां पढऩे के लिए हजारों नई किताबें भी मंगवाई जाएगी जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। ग्रंथालय में पहले से ही जिले में सबसे ज्यादा 50 हजार किताबें हैं।



प्रतिमाह 4500 रुपए किराया देना पड़ता था
वर्तमान में शासकीय जिला ग्रंथालय देवास रोड पर नापतौल विभाग कार्यालय के समीप एक किराए के भवन में चल रहा है। जहां 20 से ज्यादा बच्चों के बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं हैं। नए भवन में ग्रन्थालय के स्थानांतरण से कई लोगों को फायदा पहुंचेगा। वहीं ग्रंथालय का किराया देने से भी छुटकारा मिलेगा। अभी तक प्रतिमाह लगभग 4500 रुपए खर्च शिक्षा विभाग को आता था। इस संबंध में शासकीय ग्रन्थालय की प्रभारी नजमी कुरैशी ने बताया कि नए भवन का लोकार्पण हो चुका हैं, जिसमें ग्रंथालय को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है। जल्द ही शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा। इसके बाद सभी पुस्तकें नए भवन में उपलब्ध करवाई जाएगी।

Share:

Next Post

शामगढ़ पुलिस थाने की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर चालक अल्लानुर की मौत वही थाना प्रभारी घायल | Truck hits Shamgarh police station vehicle, driver Allanur dies, police station in-charge injured

Fri Oct 13 , 2023