देश

कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा करने में विफल रही सरकार: महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को भाजपा पर कश्मीरी पंडितों के ‘दर्द और पीड़ा का फायदा उठाने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कश्मीर (Kashmir) में अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा करने में विफल रही है।


कश्मीर में तैनात कश्मीरी पंडित (kashmiri pandit) कर्मचारियों की एक सूची के लीक होने पर टिप्पणी करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी जानकारी सार्वजनिक की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर दोनों में भाजपा के शासन के बावजूद वह कश्मीरी पंडितों के मुद्दों पर कोई निर्णय नहीं ले रही है, जो पिछले छह महीने से जम्मू में सड़क पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने में विफल रही है और वह केवल अपने फायदे के लिए समुदाय के दर्द और पीड़ा का फायदा उठा रही है। वह उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मुफ्ती ने कहा कि एक तरफ कश्मीरी पंडितों से काम पर आने को कहा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी जानकारियां लीक की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को बताना चाहिए कि यह कैसे हुआ।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक आतंकी संगठन से जुड़े एक ब्लॉग ने प्रधानमंत्री (Prime minister) के पुनर्वास योजनाओं के तहत 56 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सूची प्रकाशित की और उन पर हमलों की चेतावनी दी। पुलिस ने कहा कि सूची के प्रसार के पीछे कौन था, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपलोड की गई सूची प्रामाणिक नहीं है। इसके पीछे दोषियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

भारतीय मूल की विज्ञान शिक्षिका वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार

Tue Dec 6 , 2022
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया में (In Australia) भारतीय मूल की (Indian-Origin) विज्ञान शिक्षका (Science Teacher) वीना नायर (Veena Nair) को माध्यमिक विद्यालयों में (In Middle Schools) विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए (For Excellence in Science Teaching) 2022 का प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है (Receives Prime Minister’s Award) । मेलबर्न स्थित वीना नायर, जो व्यूबैंक कॉलेज की […]