बड़ी खबर

सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम, रोड, ट्रेन और फ्लाइट से जा सकेंगे अयोध्या धाम, जानिए क्या-क्या हैं विकल्प

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद लोग भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे. इस मंदिर को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

अयोध्या में काफी समय पहले से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग चुका है. लाखों लोग ऐसे हैं जो उद्घाटन के मौके पर या उसके बाद मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. अगर आप भी राम की नगरी जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन रूट, आवाजाही के लिए ट्रांसपोर्ट के ऑप्शंस व अन्य चीजों को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान न हों. हम यहां आपको अयोध्या पहुंचने के सारे विकल्पों की जानकारी विस्तार से देंगे.

1. हवाई जहाज के जरिये: आप अयोध्या तक हवाई जहाज के जरिये भी पहुंच सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दिसंबर 2023 में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. कई एयरलाइंस कंपनियों ने अभिषेक समारोह के अवसर पर शहर के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा की है. इसके बाद भी उड़ानें जारी रहेंगी. इसके अलावा आप गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज हवाई अड्डे तक भी फ्लाइट लेकर यहां आ सकते हैं.


2. ट्रेन का भी है विकल्प: केंद्र सरकार ने अयोध्या से पूरे देश को ट्रेन के जरिये जोड़ने पर भी ध्यान दिया है. इसी कड़ी में कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं. सरकार ने अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेश का निर्माण किया है. ऐसे में आप गोरखपुर या उससे आगे जाने वाली अधिकतर ट्रेन से यहां तक जा सकते हैं.

3. सड़क के जरिये बस और कार से: अयोध्या के लिए आप बस का सहारा भी ले सकते हैं. यूपी रोडवेज के अलावा कई और बसें भी अयोध्या तक चल रही हैं. आपको उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से चलती हैं. इसके अलावा आप अपने वाहन से आना चाहते हैं और दिल्ली एनसीआर में हैं तो युमना एक्सप्रेसवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अयोध्या तक पहुंच सकते हैं.

इन तारीखों का जरूर रखें ध्यान: अगर आप अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि यह काम 23 या उसके बाद करें. दरअसल, अयोध्या में 20 जनवरी से ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है. अयोध्या के अंदर रहने वालों को उनके घर तक पहुंचने की ही अनुमति होगी. इसके लिए भी यहां के लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. पुलिस और प्रशासन ने अयोध्या के अंदर रहने वालों से 22 जनवरी तक बाहर न निकलने की अपील की है. ऐसे में 22 तारीख तक अयोध्या जाने का प्लान न बनाएं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए खुलेगा. 22 को सिर्फ आमंत्रित सदस्य ही दर्शन कर सकेंगे.

Share:

Next Post

वन नेशन, वन इलेक्शन: कांग्रेस ने कमेटी के सामने साफ कर दिया रुख, खरगे बोले- 'भारत जैसे देश में ये विचार...'

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्ली: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर शुक्रवार (19 जनवरी 2024) को कांग्रेस ने रुख साफ कर दिया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर कहा कि हम इसके खिलाफ हैं. इसकी भारत जैसे देश में कोई जगह नहीं है. एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद […]