बड़ी खबर

सरकार बना रही है नया ऑपरेटिंग सिस्टम! ये एंड्रॉयड और iOS को देगा टक्कर, जानिए


नई दिल्ली: हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और स्मार्टफोन्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, एंड्रॉयड और iOS. भारत सरकार अब ये योजना बना रही है कि वो एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए जो पूरी तरह से भारत में बना होगा. ऐसा करके सरकार एंड्रॉयड और iOS को कड़ी टक्कर देगी. कहा जा रहा है कि इसके लिए सरकार भारत के शैक्षिक और स्टार्टअप ईकोसिस्टम से मदद ले सकती है.

भारत सरकार बना रही है ऑपरेटिंग सिस्टम
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) के राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का खुलासा किया है. मंत्री जी का यह कहना है कि सरकार एक योजना बनाने की कोशिश कर रही है जो एक ऐसे ईकोसिस्टम को पनपने का मौका देगी जिसमें इंडस्ट्री एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम को बना सके.


एंड्रॉयड और iOS को टक्कर
मंत्री जी से जब यह पूछा गया कि ये ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और iOS को टक्कर देगा, तो उन्होंने कहा कि भारत के ऑपरेटिंग सिस्टम को एक तीसरे ऑप्शन की तरह नहीं देखा जाना चाहिए अगर उसमें काबिलियत है. मंत्री जी ने ब्लैकबेरी सुर सींबियन के उदाहरण देते हुए यह कहा कि अगर ये कर सकते हैं तो हम भी अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करके मार्केट में उतार सकते हैं.

सरकार का लक्ष्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के पूरी तरह से भारत में बनने के पीछे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के लिए सोचा हुआ एक बड़ा लक्ष्य है. राजीव चंद्रशेखर जी के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोड हर लेडिंग प्रोडक्ट केटेगरी में डोमेस्टिक चैम्पीयन्स तैयार करना चाहते हैं.

आपको बता दें कि सरकार चाहती है कि हार्डवेयर साइड पर भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग साल 2026 तक 22.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाए जबकि फिलहाल ये पांच लाख करोड़ पर है.

Share:

Next Post

घर में इस जगह पर बैठकर भूल से भी ना करें भोजन, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि वह जिंदगी में खूब तरक्की करे और घर में सुख-शांति बनी रहे. शास्त्रों के मुताबिक घर की चौखट यानि दहलीज में भगवान का वास होता है. अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों कहते हैं कि घर की चौखट पर खड़ा नहीं रहना चाहिए. साथ ही दादी-नानियों भी कहती हैं कि […]