जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

लाखों की सरकारी जमीन हुई कब्जा मुक्त

  • एंटी माफिया सेल की रांझी मोहनिया में कार्रवाई

जबलपुर। भू-माफिया व अपराधियों के खिलाफ जारी एंटी माफिया सेल की कार्रवाई निरंतर जारी है। शनिवार को प्रशासनिक टीम ने पुलिस व नगर निगम के सहयोग से रांझी मोहनिया स्थित 36 सौ वर्गफिट पर शासकीय जमीन पर किये गये कब्जे को बुल्डोजर से हटा दिया। उक्त जमीन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है, जबकि उस पर दस लाख रुपये से मकान का निर्माण किया गया था।


प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रांझी मोहनिया स्थित खसरा नंबर-276 के रकवा के 36 सौ वर्ग फिट की शासकीय जमीन पर गीता सोलंकी व राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी ने अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया था। जिस पर न्यायालय से बेदखली का आदेश पर आज शनिवार को उक्त अवैध कब्जा हटाया गया और लाखों की शासकीय जमीन कब्जा मुक्त करायी गई। बताया जा रहा है कि मोंटी सोलंकी एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई अपराधिक मामले लंबित है। कार्रवाई के दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारी और नगर निगम का अमला मौजूद था।

Share:

Next Post

फिर गिरा निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा, बालक गंभीर

Sat May 14 , 2022
बेलखेड़ा का मामला, छ: माह पूर्व एक बालक की चली गई थी जान जबलपुर। बेलखेड़ा में निर्माणाधीन स्कूल लोगों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है। छ: माह पूर्व स्कूल का एक बड़े हिस्सा धाराशायी होने से जहां एक बालक की मौत हो गई तो वहीं बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह स्कूल की […]