विदेश

मालदीव में देर रात कई सरकारी वेबसाइटें हुई बंद, साइबर अटैक की आशंका

नई दिल्‍ली (New Delhi) । मालदीव (maldives) में राष्ट्रपति ऑफिस (President’s Office) सहित कई सरकारी वेबसाइटें (government websites) शनिवार देर रात डाउन हो गईं. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे साइबर अटैक (cyber attack) की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, राष्ट्रपति ऑफिस की वेबसाइट को जल्द ही रिस्टोर कर लिया गया.


राष्ट्रपति ऑफिस की वेबसाइट के अलावा विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट अभी भी डाउन बताई जा रही हैं. इन दोनों वेबसाइट को ओपन करने पर एरर मैसेज आ रहा है.

बता दें कि दुनियाभर में साइबर अटैक एक बड़ा खतरा बना हुआ है.

Share:

Next Post

कितना शाकाहारी है भारत...विदेशों में सप्‍लाई करता है नॉन वेज, हैरान करने वाले आंकड़े

Sun Jan 7 , 2024
नई दिल्‍ली । ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में शाकाहारी(vegetarian in the world) लोगों की सबसे बड़ी आबादी भारत (India)में रहती है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी (shock)होगी कि भारत के अंदर मांसाहार (non-vegetarian)खाने वाले लोगों की संख्या शाकाहारी लोगों से कहीं ज्यादा है. क्या भारत उतना शाकाहारी है जितना लोग समझते हैं? वास्तव […]