इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमलनाथ के सामने पोल खोलेंगे सरकार की

 


कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक आज एयरपोर्ट पर मिलकर यह भी बताएंगे कि कोरोना काल में कांग्रेस ने क्या किया
इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के सामने आज कांग्रेस (Congress) के जनप्रतिनिधि इंदौर में कोरोना नियंत्रण (Corona Control) में फैल सरकार के दावों की पोल खोलेंगे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी तैयार की है। इसमें यह भी बताया जाएगा कि कांग्रेस (Congress) ने कोरोना काल में अब तक क्या-क्या किया।


छिंदवाड़ा (Chhindwara) से आज दोपहर इंदौर आ रहे कमलनाथ (Kamal Nath) यहां से झाबुआ ( Jhabua) के लिए रवाना होंगे, जहां वे विधायक स्व. कलावती भूरिया के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके गृहक्षेत्र राणापुर पहुंचेंगे। कमलनाथ का शहर में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन वे शहर के प्रमुख कांग्रेस नेताओं और पूर्व मंत्री तथा विधायक से एयरपोर्ट (Airport) के अंदर ही वीआईपी लाउंज में चर्चा करेंगे। इसके लिए आधे घंटे का समय तय किया गया है। इनमें पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ( Sajjan Singh Verma), जीतू पटवारी के साथ-साथ विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), विशाल पटेल और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कई प्रमुख कांग्रेसी नेताओं को बुलाया गया है। इंदौर के बाहर के कुछ वरिष्ठ नेता भी एयरपोर्ट (Airport) पर मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने उनके सामने इंदौर में कोरोना की रोकथाम को लेकर किए जा रहे सरकारी प्रयासों की पोल खोलने की तैयारी की है। इसमें बताया जाएगा कि किस तरह से शहर में लोगों को दवाइयां, इंजेक्शनों और ऑक्सीजन नहीं मिली और लोग परेशान होते रहे। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि सरकार जो रेमडेसिविर इंजेक्शन भेज रही हैं वे सरकारी अस्पतालों को दिए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों के मरीजों के परिजनों को इंजेक्शन और दवाइयों के लिए अभी भी भटकना पड़ रहा है। शहर से संबंधित निर्णय लेने में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी प्रशासन द्वारा करने और उन्हें आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में नहीं बुलाने की शिकायत भी की जाएगी। वहीं कांग्रेसियों द्वारा जो काम कोरोना काल में किए गए हैं, उसकी सूची भी सौंपी जाएगी। इसमें विधायक संजय शुक्ला की सूची बहुत बड़ी है, उन्होंने अभी तक किए गए कार्य और उनके द्वारा जो मांग की गई थी, उसे प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर शुरू करने की जानकारी भी है। इसके साथ ही वे कमलनाथ (Kamal Nath) को बताएंगे कि उनकी विधानसभा में कोरोना इलाज की किट का वितरण भी किया जा रहा है। वे इलाज की किट भी कमलनाथ को सौपेंगे।

Share:

Next Post

दो डोज लगने के बाद भाजपा नेता दूसरी बार कोरोना संक्रमित

Wed May 5 , 2021
  पहली लहर में दो भाइयों को खो चुके और खुद गंभीर स्थिति से बाहर निकले थे इंदौर। वैक्सीनेशन (Vaccination) के दो डोज लगवाने के बाद एक भाजपा (BJP) नेता फिर से कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो गए। यही नहीं उनके बेटा और बेटी भी संक्रमित हैं, जबकि पहली लहर में वे अपने दो भाइयों […]