भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

समय पर ऋण न चुकाने वाले किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार

  • 9784.95 करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट सहित 11 संशोधन विधेयक पास

भोपाल। मप्र विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया गया। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सदन में भारी हंगामे के बीच बजट और विधेयक पास हुए। बिना चर्चा के ही 9 हजार 784 करोड़ से अधिक का बजट पास हो गया। हंगामे के बीच 11 संशोधन विधेयक पास हुआ है। प्रदेश के लिए ऐसे किसानों के लिए अच्छी खबर है जो समय पर ऋृण नहीं चुका सके, सरकार उनका ब्याज माफ करेगी। विधान सभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया जिसमें इसका उल्लेख किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पहला सप्लीमेंट्री बजट विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट सदन के पटल पर रखा। इस बजट में कुल 9784 करोड़ से ज्यादा की राशि के प्रावधान किए गए हैं। बजट में अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 750 करोड़, किसान ऋण माफी योजना के लिए 217 करोड़, किसान ऋण माफी में ब्याज के लिए 77 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है, वहीं आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृति में संग्राहलय के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हेडगेवार संग्रहालय की घोषणा सीएम ने हाल ही में बालाघाट में की थी। बजट में विमानन विभाग द्वारा किराए पर लिए गए विमानों और हेलीकाप्टरों के भुगतान के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।


1229 करोड़ में संवरेगी सड़कें
अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा राशि लोक निर्माण विभाग यानि पीडब्लूडी के लिए प्रस्तावित है जिसे बरसात से बर्बाद हुई सड़कें सुधारने के लिए बड़ी धनराशि चाहिए. अब इस पर विधानसभा में चर्चा होगी। इसके बाद इसे पारित किया जाएगा। अनुपूरक बजट में कृषि सड़क, बिजली पेयजल पोषण सहित अन्य अधोसंरचना से संबंधित विभागों के लिए ज्यादा राशि रखी गई- पहले अनुपूरक बजट में कृषि सड़क, बिजली पेयजल पोषण सहित अन्य अधोसंरचना से संबंधित विभागों के लिए ज्यादा राशि रखी गई है। इसके अलावा महिला एवं बाल और एनवीडीए के लिए राशि रखी गई है। लोक निर्माण विभाग यानि पीडब्लूडी के लिए 1229 करोड़ प्रस्तावित हैं. इसमें से अधिकांश राशि खासतौर पर राज्य भर की बर्बाद सड़कें संवारने पर खर्च की जानी है. इस बार प्रदेश में मानसून के सीजन में जोरदार बारिश हुई है जिसमें राज्यभर में कई हजार किमी सड़कें उखड़ चुकी हैं. विभाग को इनकी मरम्मत के लिए ही कई करोड़ रूपए की दरकार है। पहले अनुपूरक बजट को मिलाकर 2.88 लाख करोड़ पार का बजट हो जाएगा- बता दें कि मौजूदा वित्तीय वर्ष का मुख्य बजट 2.79 लाख करोड़ का है। सामान्यत: सरकार एक वित्तीय सत्र में तीन अनुपूरक ले आती है। अभी पहले अनुपूरक बजट को मिलाकर 2.88 लाख करोड़ पार का बजट हो जाएगा।

Share:

Next Post

Yamuna Expressway से ग्वालियर तक ग्रीन बिल्ड 6 लेन हाइवे

Fri Sep 16 , 2022
केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने दी 1128 करोड़ की सड़कों सहित प्रदेश में 15 रोप-वे की सौगात सीएम शिवराज ने कहा- ग्वालियर की प्यास बुझाने 926 करोड़ की लागत से चंबल नदी व कोतवाली बांध से लाएंगे पानी फूलबाग से किला तक रोप-वे बनाने की घोषणा की, मुरैना में 400 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर […]