बड़ी खबर

राज्यपाल धनखड़ ने ममता को चेताया, कहा कि संविधान की मर्यादा टूटी, मैडम सीएम प्लीज आग से मत खेलिए

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर गुरुवार को तृणमूल (TMC) समर्थकों ने पथराव कर दिया. इस पूरे मामले पर बीते दिन बीजेपी नेताओं और राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच राजनीतिक बहसबाजी जारी रही. अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने ममता बनर्जी को चेताया है. राज्यपाल ने कड़े शब्दों में कहा कि बंगाल में संविधान की मर्यादा टूटी है. मैडम सीएम, प्लीज आग से मत खेलिए. आपको माफी मांगनी चाहिए.’

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट भेजे जाने के बाद शुक्रवार को माडिया से राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मैंने केंद्र सरकार को बेहद परेशान करने वाले घटनाक्रमों के बारे में एक रिपोर्ट भेजी है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए अच्छी बात नहीं है. उसमें क्या है इसकी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है. मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) को संविधान का पालन करना होगा. वह अपने मार्ग से हट नहीं सकतीं. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लंबे समय से लगातार बिगड़ रही है.’

संविधान का पालन नहीं हुआ तो मेरा रोल शुरू होगाराज्यपाल ने कहा, ‘कल हुई घटनाएं बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं. कल की घटना के लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी होगी.’ धनकड़ ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भीतरी, बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है. वह (ममता) आग से ना खेलें. सीएम संविधान का पालन करें. संविधान का पालन नहीं हुआ तो मेरा रोल शुरू होगा’.बंगाल पुलिस सरकार की कठपुतलीराज्यपाल ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है. बंगाल पुलिस सरकार की कठपुतली बन गई है. मैंने सभी आला अफसरों, DGP और मुख्य सचिव से जानकारी ली. कौन भीतरी है, कौन बाहरी, ममता को इसे छोड़ना होगा. हम बंगाल में शांति चाहते हैं.’राज्यपाल की रिपोर्ट केंद्र को मिलीवहीं, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ की ओर से भेजी गई रिपोर्ट शुक्रवार को केंद्र को प्राप्त हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ममता का तंज- कभी चड्ढा, कभी नड्डा नौटंकी करवाते हैं
गुरुवार की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा था कि यहां कभी गृह मंत्री होते हैं, तो कभी चड्ढा, नड्डा, फड्डा और भड्ढा. जब उन्हें ऑडियंस नहीं मिलती, तो वे अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी नौटंकियां करवाते हैं.

नड्डा ने दिया था ये जवाब
ममता के बयान पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं दी हैं. यह उनके संस्कारों के बारे में बताता है. यह बंगाल का कल्चर नहीं है.’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि बंगाल की भाषा सुंदर है, बंगाल की संस्कृति सबसे सुंदर है. ममता जी जिस शब्दावली का प्रयोग करती है, वह बताता है कि उन्होंने बंगाल को समझा ही नहीं है. बंगाल हम सभी का है.’

राज्य सरकार से रिपोर्ट नहीं मिली- अधिकारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में बृहस्पतिवार को नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र ने राज्यपाल से रिपोर्ट तलब की थी. राज्यपाल धनखड़ ने छह दिसंबर को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार कानून के राज और शासन से दूरी बना रही है और संविधान के रास्ते से अलग चल रही है.

Share:

Next Post

अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, बिना देर किए आत्मनिर्भरता का रोडमैप बनाया: शिवराज

Fri Dec 11 , 2020
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा रोजगार बढ़ाने का कार्य आसान हो गया भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने में पूरी ताकत से जुटा है। कोविड-19 के पांव फैलाने के समय प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद न सिर्फ वायरस के नियंत्रण के लिए ठोस कदम […]