इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज शाम चार बजे फिर बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, हार्ट मुंबई भेजेंगे

इंदौर।   शहर में आज 42वां ग्रीन कॉरिडोर बनने जा रहा है। शाम चार बजे के लगभग बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) से हार्ट मुंबई (Mumbai) के रिलायंस अस्पताल भेजा जाएगा, जबकि किडनी (Kidney) इंदौर के ही शैल्बी अस्पताल (Shelby Hospital) व लिवर (Liver) चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital) भेजा जाएगा।


28 नवंबर को बागली जिले के उदयपुर में 41 वर्षीय खुमसिंह सोलंकी (Khumsingh Solanki) का रोड एक्सीडेंट (Accident) हो गया था। बॉम्बे अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ब्रेन डेथ होना बताया। इसके बाद परिवार ने उनके अंग जरूरतमंदों को देने का फैसला किया। मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी व संदीपन आर्य ने बताया कि परिवार की सहमति से उनके अंग दान किए जा रहे हैं। खुमसिंह की दो बेटियां व एक बेटा है। उन्होंने बताया कि हार्ट मुंबई भेजा जा रहा है। इसके लिए मुंबई से रिलायंस अस्पताल के डॉ. संदीप सिन्हा टीम लेकर आए हैं। शाम 4.55 मिनट पर फ्लाइट द्वारा हार्ट भेजा जाएगा। इसके लिए शाम 4 बजे के लगभग ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनेगा। साथ ही खुमसिंह का लिवर (Liver) शहर के चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital), एक किडनी शैल्बी अस्पताल भेजी जाएगी। एक किडनी बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) में ही रहेगी। इससे पहले शहर में 41 ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बन चुके हैं और कई लोगों को अंगदान द्वारा नया जीवन भी मिल चुका है। हर बार सफल प्रयास हुए हैं और बेहतर समन्वय के कारण ग्रीन कॉरिडोर में तय समय पर मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा मिली है। प्रशासन और आम जनता का बेहतर सामंजस्य रहा है।

Share:

Next Post

शहर में चलते यातायात में बनेंगी शहर की दोनों प्रमुख सडक़ें

Tue Nov 30 , 2021
आयुक्त ने बड़ा गणपति से एमजी रोड और जिंसी से रामबाग की सडक़ का किया अवलोकन, सारी लाइनें अंडरग्राउंड रहेंगी इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) द्वारा प्रमुख सडक़ों के निर्माण और लेफ्ट टर्न भी चौड़े किए जा रहे हैं, जिसके लिए पिछले दिनों 17 करोड़ रुपए के टेंडर (tendor) बुलाए गए हैं, वहीं मध्य क्षेत्र की […]