img-fluid

इंदौर में उद्योगों में बढ़ोतरी,1 साल में 250 नई इकाइयां,12 माह में 834 करोड़ यूनिट बिजली का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाया

July 04, 2025

  • बिजली आपूर्ति 8.50 फीसदी बढ़ी

इंदौर। औद्योगिक, उच्चदाब की बिजली मांग में पिछले बारह माह के दौरान 8.50 फीसदी की बढ़त रही। इसी के अनुरूप आपूर्ति की गई है। औद्योगिक उच्चदाब कनेक्शनों को बारह माह में 834 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूपकुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष के दौरान औद्योगिक, उच्चदाब कनेक्शनों की संख्या लगभग 250 बढ़ी है। अब यह संख्या 4790 हो गई है। इन कनेक्शनों में 3200 से ज्यादा इंदौर के समीप स्थित हैं। पिछले बारह माह के दौरान इन कनेक्शनों को कुल 834 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है। यह गत वर्ष समान अवधि की तुलना में 8.50 फीसदी ज्यादा है। पिछले वर्ष औद्योगिक, उच्चदाब कनेक्शनों को कुल 770 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी। एक वर्ष के दौरान जहां कनेक्शनों की संख्या में 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं बिजली आपूर्ति 8.50 फीसदी बढ़ी है। इस तरह स्पष्ट है कि जो कनेक्शन पहले से मौजूद रहे हैं, वहां बिजली की ज्यादा मांग की स्थिति दर्ज हुई है।


प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि उच्चदाब कनेक्शनों की आपूर्ति, बिलिंग, इन्हें शासकीय नियमानुसार छूट या सहायता देने के लिए विशेष रूप से वरिष्ठ अधिकारी पदस्थ हैं, जो उद्योगपतियों, उद्योग संचालकों से सतत संपर्क में रहते हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष में इन औद्योगिक उच्चदाब कनेक्शन से संबंधित उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की छूट दी गई है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि औद्योगिक, उच्चदाब उपभोक्ताओं के प्रति कंपनी उद्योग मित्र भावना के साथ कार्यरत है, ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिलती रहे।

ट्रिपिंग की समस्या से परेशानी
मध्यप्रदेश औद्योगिक संगठन की लगातार शिकायत रही है कि इंदौर शहर में सांवेर रोड, पालदा, भागीरथपुरा से जुड़ा क्षेत्र आदि कई शहरी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में ट्रिपिंग के कारण नुकसान होता है। बिजली कंपनी को लगातार शिकायत भी दर्ज कराई है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता के अनुसार लोड बढ़ाया जा रहा है। उपकरणों को भी बदल रहे हैं।

Share:

  • MP के 94,234 विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप की राशि, CM मोहन यादव बोले- अगले साल मिलेंगे अच्छी कंपनी के...

    Fri Jul 4 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 12वीं की परीक्षा (Exam) में 75 फीसदी और उससे ऊपर नंबर लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों (Meritorious Students) को शुक्रवार को लैपटॉप (Laptops) की राशि (Amount) दी गई। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved