बड़ी खबर राजनीति

गुजरातः हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन, प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने दिलाई सदस्यता

अहमदाबाद। लंबे समय से चल रहे अटकलों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Patidar leader Hardik Patel) ने भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया। उनको प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. हालांकि इस मौके पर सीआर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा भाजपा का कोई बड़ा नेता मंच पर नजर नहीं आया. सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) भी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश पहुंचे हुए हैं. भाजपा की सदस्यता लेने से पहले हार्दिक ने दुर्गा पूजा की. हार्दिक पटेल ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा.

बता दें कि गुजरात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस बीच हार्दिक ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की घोषणा कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया था. हार्दिक पटेल के आने की खुशी भाजपा के कार्यकर्ताओं में दिखने लगी है. इसी क्रम में गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर हार्दिक पटेल का स्वागत किया जा रहा है।

Share:

Next Post

सिंगर केके पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि, फिल्मी सितारों ने दी श्रृद्धांजलि

Thu Jun 2 , 2022
मुम्बई। सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके की मंगलवार रात कोलकाता (Kolkata) में मौत हो गई थी। कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके पंचतत्व में विलीन (KK merged into Panchtatva) हो गए हैं। वर्सोवा श्माशान घाट में केके का अंतिम संस्कार हुआ. केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। केके को आखिरी बार देखने पहुंचे […]