बड़ी खबर

राज्य के सभी पुलों का सर्वे कराने का आदेश दिया गुजरात हाईकोर्ट ने


अहमदाबाद । गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने राज्य सरकार को (To the State Government) आदेश दिया है (Orders) कि वह राज्य के सभी पुलों (All Bridges in the State) का सर्वे (Survey) कराए (Done) । हाईकोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि सरकार इसकी अच्छी तरह जांच कर लें कि सभी पुल सही स्थिति में हैं कि नहीं, अगर नहीं हैं तो उनकी मरम्मत कराए । कोर्ट ने सभी पुलों की सूची भी मांगी है और यह बताने को भी कहा है कि उनमें से कितने समान स्थिति में हैं । निर्देश में कहा गया है कि रिपोर्ट प्रमाणित हो और इसे कोर्ट के सामने रखी जाए। अपने आदेश में पीड़ित परिवारों की मुआवजा राशि भी बढ़ाने के लिए कोर्ट ने कहा है ।


गुजरात हाईकोर्ट ने मुआवजा देने के मामले में राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने पाया कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दिया गया मुआवजा कम है। कहा कि मुआवजा वास्तविक रूप में होना चाहिए। उचित मुआवजे का भुगतान करना समय की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को दिया जाने वाला मुआवजा भी कम है। कोर्ट ने राज्य से इस मामले में एक विस्तृत हलफनामा दायर करने और मुआवजे के लिए एक नीति बनाने को कहा।

इससे पहले मोरबी की एक अदालत ने पुल हादसे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में से आठ की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी जोशी ने कहा कि वह नौवें आरोपी देवांग परमार की जमानत याचिका पर बाद में आदेश पारित करेंगे।

ब्रिटिश काल का ‘झूला पुल’ 30 अक्टूबर को ढह गया था, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी। लोक अभियोजक विजय जानी ने कहा कि दीपक पारेख, दिनेश दवे, प्रकाश परमार, मनसुखभाई टोपिया, मादेवभाई सोलंकी, अल्पेशभाई गोहिल, दिलीपभाई गोहिल और मुकेशभाई चौहान की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। देवांग परमार ‘देव प्रकाश फेब्रिकेशन’ के सह-मालिक हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों में दीपक पारेख और ओरेवा समूह के तीन अन्य लोग शामिल हैं जो पुल का प्रबंधन कर रहे थे। उनकी जमानत याचिकाओं के खिलाफ बहस करते हुए, अभियोजन पक्ष ने एक फोरेंसिक लैब रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें खुलासा किया गया था कि जिस केबल पर पूरा पुल लटका हुआ था, उसमें जंग लग गई थी। जमीन पर केबल जोड़ने वाले एंकर पिन टूट गए थे जबकि एंकर पर लगे बोल्ट तीन इंच ढीले थे।

Share:

Next Post

साल 2023 में कब और कितने ग्रहण होंगे? भारत में कौन सा ग्रहण कब दिखेगा, जानिए सबकुछ

Thu Nov 24 , 2022
डेस्क: खगोलीय और धार्मिक नजरिए से ग्रहण की घटना को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता रहा है. साल 2022 के समापन होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. सभी को नए साल की शुरुआत होने का बेसब्री से इंतजार रहता है. हर कोई यह जानने को उत्सुक रहता है कि आने वाले साल में […]