देश

भगवा रंग में रंगा गुरुग्राम, राम मंदिर के भूमि पूजन पर गाए मंगल गान

गुरुग्राम, 05 अगस्त । अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी में बुधवार की रात से ही शहर के सदर बाजार को भगवा गुब्बारों से सजा दिया गया। सुबह जब दुकानदार और ग्राहक बाजार में पहुंचे तो वहां का नजारा ही अलग था। जगह-जगह पर बड़े-बड़े स्पीकर लगाए गए थे और उनमें हिंदुत्व के गीत बज रहे थे। राम मंदिर बनाने से लेकर हिंदुत्व को मजबूत करने की बातें इन गीतों में सुनाई दी।

डाकखाना चौक से लेकर जामा मस्जिद चौक तक पूरे सदर बाजार को भगवा गुब्बारों से सजाया गया था। इसके साथ ही भगवा रंग का और भी सजावट का सामान लगाया गया था। बाजार में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्पीकर रखे गए थे, जिनमें जोश पैदा करने वाले गीत बज रहे थे। यहां बज रहे गीतों के बोल थे-घर-घर भगवा लहराएगा राम राज फिर आएगा, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, गौ हत्या को बंद करेंगे ये संकल्प हमारा है-ये संकल्प हमारा है ये भारत का नारा है, भारत का अभिमान है हिंदू मातृभूमि की शान है हिंदू, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी, वंदे मातरम जय श्री राम, जय श्री राम जय श्री राम…। इस तरह से गीतों को सुनकर वहां से गुजरने वाले लोगों में भी जोश पैदा हो रहा था। बाजार में आने वाले ग्राहक भी गीतों के साथ जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। बच्चे भी इसमें शामिल रहे। माहौल ऐसा न जर आ रहा था, जैसे आज दुकानदार भी अपनी दुकानदारी से अधिक यहां राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में एक-दूसरे को बधाई देने में लगे थे। बाजारों में लोगों ने मिठाइयां भी बांटी।

Share:

Next Post

उपायुक्त के निर्देश पर चला सघन छापामारी अभियान

Wed Aug 5 , 2020
गोड्डा, 5 अगस्त| उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं एसपी गोड्डा वाईएस रमेश के निर्देशानुसार बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोड्डा, एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा,थाना प्रभारी गोड्डा (नगर थाना) ने सधन जांच अभियान चलाया । जांच अभियान में बिना मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं करनेवाले दुकानों के विरुद्ध […]