आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

ग्वालियर: झोपड़ी में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर एक की मौत

ग्वालियर। डबरा थाना क्षेत्र (Dabra police station area) में बीती रात आगजनी (fire broke out) की घटना में एक व्यक्ति की झोपड़ी में सोते समय जलकर मौत (burning alive) हो गई। मृतक के बेटे और पड़ोसियों ने आग की लपटों के बीच घिरे व्यक्ति को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

ग्राम सालवई झण्डापुरा में रहने वाले शिवचरण (50) पुत्र रघुनाथ आदिवासी अपने छोटे बेटे अनिल के साथ रहता था। जबकि पास ही बड़ा बेटा सुनील दूसरी रहता है। शनिवार रात खाना खाने के बाद अधेड़ झोपड़ी में सो रहा था। अनिल विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था। रात को अचानक झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगी। आग लगते ही शिवचरण ने जान बचाने के लिए शोर किया। आग लगने का पता चलते ही सुनील और पड़ोसी अपने अपने घरों से निकल आए। बताया गया है कि आग की तेज लपटों में घिरे शिवचरण ने अपनी जान बचाने के लिए काफी शोर किया इधर बाहर बेटा सुनील भी झोपड़ी में फंसे पिता को बचाने के लिए हाथ पैर मारता रहा लेकिन वह सफल नहीं हो सका। आग की लपटों में घिरे शिवचरण की जलने से मौत हो गई।

दमकल दस्ता भी आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और लपटों पर पानी डालकर उसे बुझाया। खाक हो चुकी झोपड़ी में जब सुनील अंदर गया तो पिता का शव देखकर रोने लगा। शिवचरण की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी बताई गई है। पुलिस भी घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम सालवई पहुंची और शव को विच्छेदन गृह भेज घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः Covid-19 से मृत्यु के प्रकरणों में मिलेगी 50 हजार की अनुग्रह सहायता राशि

Mon Nov 22 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु (death due to Covid-19) होने पर मृतक के वारिसों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि (Rs. 50 thousand ex-gratia assistance) दी जाएगी। इस संबंध में राज्य शासन ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है। दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य […]