भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ग्वालियर और जबलपुर दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित शहर

  • दोनों शहरों का एक्यूआई दिल्ली से भी अधिक

भोपाल। देश में दिल्ली की आबोहवा सबसे अधिक प्रदूषित है। लेकिन इनदिनों दिल्ली से भी अधिक प्रदूषण ग्वालियर और जबलपुर में है। शहर की सड़कों से उठती धूल ने पूरे वातावरण को प्रदूषित कर दिया है। हालात यह है कि ग्वालिया का एयर क्वालिटी इंडेक्श 373 तो जबलपुर का 303 पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 294 है। हालात यह हैं कि ऐसे वातावरण में सांस लेना खतरे से खाली नहीं है। डाक्टर भी इस बात की सलाह दे रहे हैं कि प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। क्योंकि शहर के हालात खराब है, स्थानीय प्रशासन व नगर निगम शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है।
ग्वालियर नगर निगम द्वारा हर दिन 8 किमी सड़क से धूल उठाने के दाबे भी खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। क्योंकि शहर की हर सड़क के किनारों पर धूल जमा है। फोगिंग भी सड़क के डिवाइडर पर सीमित है,जबकि सड़क के किनारों से उठने वाली धूल पेड़ पौधों को मटमेला कर रही है। प्रदेश के शहरों में प्रदूषण बढऩे का कारण है कि नगर निगम कचरा नहीं उठा पा रहा है जिसके कारण जगह जगह लोग आग लगा रहे हैं। शहरों के आसपास बसी कालोनियों में कच्ची सड़कें हैं। शहररों में अधिकांश सड़कें टूटी हैं। सड़क के आसपास धूल जमा-सड़क के किनारों पर कच्ची जगह से उठती धूल खुले में निर्माण कार्य हो रहा-निर्माण कार्य खुले में चल रहा है जिसे बंद करना चाहिए।


पानी का छिड़काव समाधान नहीं
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना है कि जबतक शहर में नगर निगम कचरे का निष्पादन, बिना ढके खुले में चल रहे निर्माण कार्य और टूटी सड़कों की दिशा नहीं सुधारता तबतक प्रदूषण का स्तर कम नहीं होगा। सड़कों पर फोगिंग मशीन से पानी का छिड़काव धूल को उडऩे से नहीं रोक सकती। क्योंकि पेड़ पौधों पर छिड़काव होने से धूल उडऩा बंद नहीं होगी सड़क के किनारे तो कच्ची जगह से धूल उठ रही है। ठंड के मौसम में जगह जगह कचरा जल रहा है। शहर की हवा में बढ़ रही नमी सड़क से उठने वाली धूल के संपर्क में आने से परत जमा लेती है। जिसके कारण हर जगह धुंध दिखाई दे रही है। हवा की तीव्रता कम होने से यह परत शहर के ऊपर आसमान में जमा है। थोड़ी बहुत हवा चलने से एक ओर से दूसरी ओर धूल के कण चले जाते हैं जिससे शहर के अलग अलग हिस्सों में प्रदूषण का स्तर अधिक व कम नजर आता है। इस समय बाड़ा सबसे अधिक प्रदूषित जगह बना हुआ है।

Share:

Next Post

योजनाएं बनाना सरल, लेकिन हितग्राहियों तक पहुंचाना कठिनाइयों भरा

Wed Dec 14 , 2022
सुशासन समागम कार्यक्रम में सीएम शिवराज बोले- भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रविंद्र भवन में सुशासन समागम कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा, लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा और जनता के लिए शासन है। हमारा तंत्र काफी बड़ा है, योजनाएं बनाना सरल है, लेकिन योजनाओं को पात्र लोगों […]