बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

ग्वालियर: गुस्‍साएं मालिक ने अपने ही कार में लगा दी आग, फाइनेंस कंपनी से था परेशान

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में एक कार मालिक ने गुस्से में पेट्रोल को डालकर अपनी ही कार में आग(Angry owner set his own car on fire) लगा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार लेने के लिए फाइनेंस कंपनी (finance company) के कर्मचारी आए थे. इस बात से युवक इतना नाराज हो गया कि उसने अपने हाथों से ही कार को पेट्रोल डालकर जला (burnt with petrol) दिया. यह घटना बुधवार शाम गोला का मंदिर भिंड रोड की है.



मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शख्स ने कार फाइनेंस कराई थी. किस्त न भरने के कारण रिकवरी टीम पहुंची और कार को उठाने लगी. तभी कार मालिक विनय शर्मा मौके पर पहुंचा उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी. उसने पूरा पेट्रोल कार में उड़ेलकर आग लगा दी. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कुछ देर बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
कार मालिक और रिकवरी टीम के बीच कुछ बहस भी हुई. आसपास के लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. लोगों का कहना है कि मालिक विनय शर्मा रिकवरी टीम पर काफी नाराज हुए. जैसे ही रिकवरी टीम ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो कार मालिक ने कहा- अब लेजा कार और गाड़ी पर पेट्रोल की बोतल उड़ेल दी.
घटना के लाइव वीडियो पुलिस को मिले हैं. कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Share:

Next Post

अब एयरबैग के साथ आएगी बाइक-स्कूटर, दो ऑटोमोबाइल्स कंपनियां कर रही काम

Fri Nov 12 , 2021
नई दिल्ली। दुनियाभर में हर साल लाखों लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां देते हैं. जब से फोर-व्हीलर में एयरबैग्स (Airbag) की सुविधा मिली है, तब से कुछ हदतक हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी आई है. लेकिन अभी भी कई हादसों में टू-व्हीलर्स (Two Wheelers) चालक की जान चली जाती […]