खेल

IND vs PAK: 6 साल पहले भारत को दिया था जख्म, अब पाकिस्तान टीम से बाहर करने की उठी मांग

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच एशिया कप (asia cup) में शनिवार को हाई वोल्टेज (high voltage) मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Rameez Raja) ने टीम के ओपनर फखर जमां (Fakhar Jam) को लेकर बड़ी बात कही है. रमीज के मुताबिक, फखर पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप की सबसे कमजोर कड़ी हैं और उन्होंने पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट को भारत के खिलाफ मैच से फखर को बाहर करने की सलाह दी है.

फखर जमां ने पिछले 4 वनडे में 2,30,27 और 14 रन बनाए हैं और उनका फॉर्म पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाला है. बता दें कि फखर ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक मारकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. ये उनका पहला वनडे शतक (ODI century) भी था.


रमीज राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, बड़ी समस्या फखर ज़मां हैं. वह अपरंपरागत हिटर हैं लेकिन जब ऐसा कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हो जाता है, तो ड्राइंग बोर्ड पर समाधान ढूंढने में कुछ समय लगता है. वह बॉटम हैंड प्लेयर हैं और लेग साइड पर ज्यादा खेलते हैं और किसी तरह अपनी इस स्टाइल से तालमेल बैठाकर रन बनाते हैं. फखर ने एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे भी खेले थे लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे.

फखर को बाहर बैठाना अच्छा रहेगा: रमीज
रमीज राजा ने आगे कहा, “उनकी (फखर) की बॉडी लेंग्वेज ठीक नहीं दिख रही औऱ पाकिस्तान को इस वक्त ऐसा ओपनर चाहिए जो रन बना सके. अगर इमाम उल हक भी जल्दी आउट हो गए तो फिर दबाव बढ़ जाएगा. पाकिस्तान को फखर के खेल की समीक्षा करनी होगी. मुझे लगता है कि उन्हें रेस्ट दिया जाना चाहिए. उन्हें बाहर करना सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए भी अच्छा होगा. वो अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्हें काफी मौके मिले हैं लेकिन जिस तरह के खराब फॉर्म से वो गुजर रहे, ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ मौका दिए जाने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.”

Share:

Next Post

Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी पर बन रहा अद्भुत संयोग

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हर साल भाद्रपद (Bhadrapada) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से 10 दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत इस बार 19 सितंबर से होने जा रही है जो कि अनंत चतुर्दशी (Chaturdashi ) तक चलती है। गणेश चतुर्थी के दिन घरों, पंडालों में रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति (Ganapati […]