आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

हैवान बना डॉक्टर, पत्नी और बच्चे को मारपीट कर घर से निकाला

दतिया। शहर में अपने ही परिवार के साथ एक डॉक्टर की हैवानियत (doctor’s cruelty) सामने आई है. चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जगराम माझी (Child Specialist Dr. Jagram Majhi) ने बीती रात अपनी पत्नी और बच्चे (his wife and children) के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें घर से निकाल दिया. डॉक्टर की पत्नी मंगलवार को मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास लेकर पहुंची है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि देर रात घर से निकाले जाने के बाद उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के घर में शरण ली थी।

महिला थाने में दर्ज हुई FIR
डॉ जगराम माझी ने अपनी पत्नी डॉ श्रीमती मीना मांझी ने अपनी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के पास लेकर पहुंची. उन्होंने एसपी को अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. मीना मांझी की शिकायत के बाद मामले में कमल मौर्य ने पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाने को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. महिला थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जान से मारने की दी धमकी
सोमवार रात जिला चिकित्सालय में पदस्थ चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ जगराम माझी अपना आपा खो बैठे. उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया. खबर उनकी पत्नी मनीषा के माता-पिता को लगी तो वो भी आ गए, लेकिन चिकित्सक ने धमकी दी है यदि घर वापिस लौटी तो जान से मार देंगे।

शराब के नशे में बदहवास हो जाता है डॉक्टर
बताया जा रहा है कि डॉ जगराम शराब पीकर बदहवाश हो जाते है. उसकी पत्नी अपने पति द्वारा दी जा रही प्रताड़ना लम्बे समय से सहन कर रही थी. रात्रि में अधिक मारपीट और बच्चे को फेकने की घटना वह सहन नहीं कर पाई. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

Share:

Next Post

भोपाल: कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्‍यक्ष बने अविनाश कडबे

Wed Mar 9 , 2022
भोपाल। भोपाल(Bhopal) के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस (congress) की विzचारधारा और उसकी रीति-नीति को सोशल मीडिया (social media) के माध्‍यम से जनता तक पहुंचाने कांग्रेस नेता अविनाश कडबे (Congress leader Avinash Kadbe) को जिम्‍मेदारी दी गई है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister and Congress State President Kamal […]