बड़ी खबर

हल्द्वानी पुलिस बनभूलपुरा हिंसा मामले में चारों संदिग्धों से कर रही है पूछताछ


हल्द्वानी । बनभूलपुरा हिंसा मामले में (In Banbhulpura Violence Case) हल्द्वानी पुलिस (Haldwani Police) चारों संदिग्धों से (All Four Suspects) पूछताछ कर रही है (Is Interrogating) । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिसान परवेस, जावेद सिद्दकी, महबूब आलम और अरसद अयूब को गिरफ्तार किया है। ये चारों वहीं हैं, जिन्हें इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब चारों से पूछताछ के लिए इन्हें कोतवाली थाने लाया गया है।


अभी इनसे थाने के अंदर पूछताछ चल रही है। हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि बनभूलपुरा में उपद्रवी ने जिम से आते वक्त अजय कुमार नाम के व्यक्ति को गोली मार दी थी, जिसका उपचार साईं अस्पताल में चल रहा था। उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन संपन्न हो गया है। उनको बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। प्रशासन परिजनों को संपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है। उपाध्याय ने बताया कि इसके अलावा भी नगर निगम के एक कार्मिक इस घटना में घायल हुए हैं। उनका उपचार कृष्णा अस्पताल में चल रहा है।

Share:

Next Post

कांग्रेस विधायकों को 13 फरवरी को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने

Sun Feb 11 , 2024
भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ (Senior Congress Leader Kamalnath) ने कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) को 13 फरवरी को (On 13 February) रात्रिभोज पर आमंत्रित किया (Invited for Dinner) । आगामी 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में मौजूदा […]