बड़ी खबर

दो गुटों के बीच आगजनी व पथराव के दौरान आधा दर्जन वाहन आग के हवाले कर दिए छत्रपति संभाजीनगर में


छत्रपति संभाजीनगर । महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में (In Chhatrapati Sambhajinagar of Maharashtra) बुधवार-गुरुवार की रात दो गुटों के बीच आगजनी व पथराव के दौरान (During Arson and Stone Pelting between Two Groups) आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया (Half a Dozen Vehicles were Set on Fire) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बुधवार देर रात कुछ लोगों द्वारा नारेबाजी करने और एक-दूसरे पर पथराव करने के बाद झड़पें हुईं। जल्द ही यह और अधिक हिंसक हो गया और आसपास के कई वाहनों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमों को वहां भेजा गया, लेकिन पथराव करने वालों ने उन्हें भी निशाना बनाया। गुरुवार सुबह स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। उपमुख्यमंत्री ने लोगों से संयम बरतने की अपील की। अल्पसंख्यक बहुल शहर में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

शिवसेना (यूबीटी) के विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने झड़पों की निंदा की और गड़बड़ी के लिए भारतीय जनता पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को जिम्मेदार ठहराया। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी ने शिवसेना (यूबीटी) पर दंगों पर राजनीति करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और वे नजर रखे हुए हैं।

Share:

Next Post

Honda ने बनाया तगड़ा प्लान, स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च होंगे 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Thu Mar 30 , 2023
नई दिल्ली: HMSI यानी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट के प्लान्स से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि कंपनी अगले साल यानी 2024 में स्वैपेबल बैटरी के साथ मार्केट में दो नए Electric टू व्हीलर्स को लॉन्च करेगी. बता […]