खेल

भारत के बल्लेबाजों पर हरभजन और वीवीएस लक्ष्मण ने उठाए सवाल

डेस्क। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी देख सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए होंगे। खेल के पहले दिन 3 विकेट पर 99 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरे दिन के पहले ही सेशन में ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की पारी महज 145 रन पर सिमट गई और उसने अंतिम 7 विकेट महज 46 रनों पर गंवाए। भारत की ओर से सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 66 रन बनाए। उनके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज विकेट पर टिक ही नहीं पाया।

खेल के दूसरे दिन भारत ने सबसे पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का विकेट गंवाया, वो 7 रन पर निपट गए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) महज 1 रन बना पाए। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) भी 12 गेंद पर खाता खोले बगैर पैवेलियन लौटे और अक्षर पटेल ने भी खाता नहीं खोला। भारत की अचानक ढहती पारी पर एक बार फिर पिच पर सवाल खड़े होने लगे लेकिन मैच की कमेंट्री कर रहे भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने इसे बल्लेबाजों की गलती बताया।


वीवीएस लक्ष्मण ने कमेंट्री के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए खराब नहीं है, बल्कि भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेल अपने विकेट गंवाए हैं। लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की सोच समझ नहीं आई। वहीं उनके साथ ही कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच चेन्नई की पिच से अच्छी है, इसके बावजूद बल्लेबाजों ने अपने विकेट आसानी से दिये। हरभजन सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि तीसरे टेस्ट में विकेट लंगर में बंटते दिखाई दे रहे हैं।

हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण के बयान में कुछ गलत नजर नहीं आता क्योंकि भारत ने 5 विकेट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद पर गंवाए। जो रूट पार्ट टाइम ऑफ ब्रेक बॉलर हैं और उन्होंने ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के विकेट चटकाए। जो रूट ने महज 8 रन देकर 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर ही तोड़ दी। तो बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार विकेट लिए।

Share:

Next Post

Congress का मोदी सरकार पर तंज, कहा- अब घरों में सजावट के काम आएंगे गैस सिलेंडर

Thu Feb 25 , 2021
नई दिल्ली । पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि जिस तेजी से इसके दाम बढ़ रहे हैं, भविष्य में शायद ही कोई इस स्थिति होगा कि इसके खर्च को वहन कर सके। उन्होंने कहा […]