भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है: संत सिद्ध भाऊ

संतनगर। गांधीनगर लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उमा विद्यालय में संत सिद्ध भाऊ के सानिध्य में आयोजित एक कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल परीक्षा 2019-20 में मध्य प्रदेश एवं जिला स्तर पर मेरिट में आई तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों को सम्मान निधि के चेको से पुरस्कृत किया गया।जीव सेवा संस्थान की तरफ से मध्य प्रदेश में मेरिट में स्थान पाने वाली छात्रा कु. शैल्या सिंह को 1 लाख एवं जिला स्तर पर मेरिट मे आई कुं. खुशी गुप्ता को 25000 एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 20 विद्यार्थियों को दिए 10-10 हजार के चेक दिए गए इस अवसर पर संत सिद्ध भाऊ ने अपने बहुमूल्य वचनों में कहा कि मुझे खुशी है कि इतने सारे बच्चों को पुरूस्कार मिला यह हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि परिश्रम से ही सफलता मिलती है। भाऊ ने बच्चों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए कार्यक्रम स्थानीय विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी की अध्यक्षता में तथा जिला शिक्षा अधिकारी नितिन कुमार सक्सेना एवं वरिष्ठ समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी की विशेष उपस्थिति में कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए आयोजित किया गया। समारोह का संचालन प्राचार्या जयश्री ममतानी ने किया तथा आभार रमेश हिंगोरानी ने प्रकट किया।

Share:

Next Post

हाई टेक सुविधाओं के साथ बनेगा अयोध्या घाट

Sun Jan 10 , 2021
स्मार्टफोन फ्री वाई फाई वोटिंग सुविधा भी होगी संतनगर। उपनगर में संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में लगभग 1 करोड़ की लागत से स्मार्ट पोल-फ्री वाईफाई सुविधा के साथ अयोध्या घाट का निर्माण कराया जाएगा। यह बात मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस घाट के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि […]