खेल

हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर, स्कैन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया; फील्ड पर नहीं आएंगे वापस

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे में आमने-सामने है. बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर करने आए. लेकिन वह इस ओवर की महज 3 गेंद डाल पाए. फिर इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा किया.

आज दोबारा मैदान पर नहीं आएंगे हार्दिक पांड्या
वहीं, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट के बाद हॉस्पिटल भेजा गया है. हार्दिक पांड्या की हॉस्पिटल में स्कैन होगी. इसके साथ ही अब आज हार्दिक पांड्या दोबारा मैदान पर नहीं दिखेंगे. यह भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अगले मैच तक हार्दिक पांड्या फिट हो पाएंगे?


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है बांग्लादेशी टीम
वहीं, भारत-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अस हसन नहीं खेल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत शानदार रही. बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 93 रन जोड़े. इसके बाद तंजीद हसन 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर पवैलियन लौटे.

तंजीद हसन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. तंजीद हसन की जगह नजमुल हौसेन शंटौ बल्लेबाजी करने आए हैं. इस वक्त बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन शंटौ और लिटन दास क्रीज पर हैं. लिटन दास 48 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि नजमुल हौसेन शंटौ 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. नजमुल हौसेन शंटौ और लिटन दास के बीच 10 गेंदों पर 4 रनों की साझेदारी हुई है. भारत के लिए एकमात्र कामयाबी कुलदीप यादव को मिली है.

Share:

Next Post

‘बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त, बस्तर से अमित शाह का वादा

Thu Oct 19 , 2023
बस्तर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली भूपेश बघेल सरकार पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने बृहस्पतिवार (19 अक्टूबर) को बस्तर की जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य को नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा. शाह ने राज्य सरकार पर […]