इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ताज पहनकर शहर लौटीं हरनीत और श्रेया ग्रामीण इलाकों में करेंगी सेनेटरी हाईजिन पर काम

  • एक को मिस इंडिया, तो दूसरी को मिसेज इंडिया फस्र्ट रनरअप का ताज

इंदौर। अगर आप एक दिन के लिए प्रधानमंत्री (Prime minister) बन जाओ, तो क्या करोगी…इंदौर की श्रेया ओझा (Indore’s Shreya Ojha) ने जजेस को इसके जवाब में कहा कि वे बच्चों की शिक्षा के लिए बिल पास कराएंगी, ताकि इस देश के सभी बच्चों को एक समान शिक्षा हासिल हो। इस देश में सभी के लिए शिक्षा जरूरी है और इस पर सभी का अधिकार है। इस जवाब के साथ ही इंदौर की श्रेया ने फिल्म फेयर मिडल ईस्ट कांटेस्ट (middle east contest) का मिस इंडिया-2021 का खिताब हासिल कर लिया। इसी कांटेस्ट में इंदौर की ही हरनीत छाबड़ा (Harneet Chhabra) ने मिसेज इंडिया-2021 फस्र्ट रनरअप का खिताब हासिल किया।


दोनों ये खिताब हासिल कर शहर लौट चुकी हैं। इस प्रतियोगिता (Competition) के लिए पूरे देश से तीन हजार प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए थे, जिसमें से करीब 60 प्रतिभागियों ने गोवा में इन ताज को हासिल करने के लिए फाइनल राउंड (final round) में भाग लिया। ताज लेकर इंदौर लौटी हरनीत और श्रेया ने बताया कि वे दोनों अब शहर में पर्यावरण संरक्षण (Environment protection), सेनेटरी हाईजिन और चाइल्ड एजुकेशन (sanitary hygiene and child education) पर काम करेंगी। श्रेया ओझा ने बताया कि आज भी ग्रामीण इलाकों में सेनेटरी हाईजिन पर काम करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही शिक्षा पर सबका अधिकारी है, इसलिए ना केवल चाइल्ड एजुकेशन (child education), बल्कि वूमन एजुकेशन पर भी काम करने की आवश्यकता है।

जिम्मेदारियों के साथ शौक को जिंदा रखा
हरनीत छाबड़ा पेशे से शिक्षक है और इस शौक को उन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों (family responsibilities) के साथ जिंदा रखा। उन्होंने कहा कि पहले पारिवारिक जिम्मेदारियां निभार्इं और जब बच्चे बड़े हो गए, तो अपने शौक को पूरा करने की कोशिश की और कामयाब भी हुई। अब समाज के लिए काम करना भी प्राथमिकता में शामिल होगा। श्रेया और हरनीत अब आगे होने वाले ब्यूटी प्रेजेंट में भी शामिल होंगी।

Share:

Next Post

चार दिन में ठीक हो रहे संक्रमित, पांचवें दिन रिपोर्ट आ रही निगेटिव

Sun Feb 13 , 2022
इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का जो डर भारत सहित पूरी दुनिया में बना हुआ था, उससे अब लोग बाहर आ गए हैं। तीसरी लहर ने संक्रमितों के आंकड़े तो सर्वोच्च स्तर पर पहुंचाए, लेकिन पिछली दो लहरों की तरह तबाही (Destruction) नहीं मचाई। हालत यह है कि इस बार कोरोना […]