• img-fluid

    हरियाणा की गठबंधन सरकार जनसेवा में कोई रुचि पेश नहीं कर रही है : सुरजेवाला

  • September 07, 2020

    जींद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर जींद जिले में नरवाना, जींद शहर, सफीदों, जुलाना,पिल्लूखेड़ा व उचाना के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सेनिटाइजर की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराइट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाएगी।

    कोराना महामारी के चलते प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सत्तासीन मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर तो 63 दिन मुख्यमंत्री निवास से ही नहीं निकले। न तो मुख्यमंत्री, खट्टर ने करनाल जिले में और न ही उपमुख्यमंत्री, दुष्यंत चौटाला ने जींद जिले में जनसेवा का यह बीड़ा उठाया व न ही प्रदेश के लोगों की आगे बढ कर मदद की और न अब भी हरियाणा की गठबंधन सरकार जनसेवा में कोई रूचि पेश नहीं कर रही है। लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस के साथियों ने यह उदाहरण पेश किया है।

    सुरजेवाला ने कहा कि जनसेवा की इस पहल में कांग्रेस के साथियों ने कोविड 19 महामारी से निजात पाने के लिए एक बार फिर से जींद जिले में नरवाना शहर, जींद शहर, सफीदों, पिल्लूखेड़ा, जुलाना व उचाना के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाईजर की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने का निर्णय लिया है। कोविड-19 महामारी की इस जंग में हम सभी कांग्रेस के साथी इस जनसेवा के अभियान में निरंतर कर्तव्यबद्ध हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सोमवार का राशिफल

    Mon Sep 7 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – वर्षा आश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी, सोमवार, 07 सितम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved