विदेश

हसीना और पुतिन को प्रणव दा के जाने पर दुख, उनके निधन पर जताया शोक

ढाका/मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा राष्ट्रपति अब्दुल हनीद ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीग्राम कर कहा कि श्री मुखर्जी ने अपने हमवतन और उच्च अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण का सम्मान प्राप्त किया।

श्री पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद को भेजे अपने शोक सन्देश ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति प्रणव कुमार मुखर्जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें। राष्ट्रपति और अन्य सरकारी पदों के तौर पर काम करते हुए श्री मुखर्जी ने अपने हमवतन और उच्च अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण से उचित सम्मान अर्जित किया।”

राष्ट्रपति ने कहा, “रूस का सच्चे दोस्त होने के नाते श्री मुखर्जी ने भारत और रूस के बीच विशेष रूप से रणनीतिक साझेदारी संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण व्यक्तिगत योगदान दिया।” श्री पुतिन ने दिवंगत राष्ट्रपति के परिवार और भारतीय लोगों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की।

वही बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने शोक सन्देश में दोनों पड़ोसी देशों के बीच आपसी संबंधों को और बेहतर करने के लिए श्री मुखर्जी के योगदान को याद किया। श्रीमती हसीना और श्री हनीद ने दिवंगत आत्मा की शाश्वत शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन सहानुभूति व्यक्त की। श्री मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

पूर्व राष्ट्रपति को गत 10 अगस्त को आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा होने का पता चला जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया और गुर्दे में भी गड़बड़ी हो गयी जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया।

Share:

Next Post

मंगलवार का राशिफल

Tue Sep 1 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, मंगलवार, 01 सितम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]