खेल

IPL में 20 बार हुआ है हैट्रिक लेने का कारनामा, दिग्गज बल्लेबाजों ने भी दिखाया है गेंद से जादू!

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अकसर गेंदबाजों पर दबाव होता है. क्योंकि इस लीग में दुनिया के एक से बढ़कर एक बल्लेबाज खेलते हैं और कमाल के शॉट्स लगाकर बड़े स्कोर बनाते हैं. छक्के-चौकों की बरसात के बीच कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दुनिया को मुरीद बनाया है. आपको बता दें आईपीएल में 20 बार गेंदबाजों ने हैट्रिक झटकी (IPL hat-tricks) है. कुछ सीजन में तो एक नहीं बल्कि 3-3 हैट्रिक देखने को मिली हैं. आईपीएल के सिर्फ 3 सीजन में ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक नहीं ली हो.

आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल (IPL) के पहले दो सीजन में ही कुल 6 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया गया था. पहले ही सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के दो गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. वहीं दूसरे सीजन में एक ही खिलाड़ी ने दो बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया था. दूसरे सीजन में भी तीन हैट्रिक ली गई थी और ये तीनों हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी मुख्य तौर पर बल्लेबाज थे. आइए आपको बताते हैं आईपीएल के किस सीजन में कितनी हैट्रिक ली गईं.

IPL 2008 में 3 हैट्रिक
आईपीएल इतिहास की सबसे पहली हैट्रिक चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी. साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया था. इसी सीजन में अमित मिश्रा और मकाया एंटिनी ने भी हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लगातार 3 विकेट झटके थे. मकाया एंटिनी ने चेन्नई के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ हैट्रिक झटकी थी.


IPL 2009 में युवराज-रोहित शर्मा ने झटकी हैट्रिक
आईपीएल के दूसरे सीजन में युवराज सिंह और रोहित शर्मा ने हैट्रिक लेकर सभी को चौंका दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने डेक्कन चार्जर्स और आरसीबी के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वहीं डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलने वाले रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक झटकने का कारनामा किया था.

अगले 3 सीजन में भी हैट्रिक ली गई
आईपीएल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने हैट्रिक झटकी. 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा ने पंजाब के खिलाफ हैट्रिक चटकाई. ये उनके आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक थी. साल 2012 में राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ लगातार तीन विकेट झटकने का कारनामा किया.

IPL 2013 में फिर चला मिश्रा जी का जादू
IPL 2013 में अमित मिश्रा ने फिर हैट्रिक ली. वो तीन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे अमित मिश्रा ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हैट्रिक झटकी. इसी सीजन में सुनील नरेन ने पंजाब के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.

IPL 2014 में दो हैट्रिक ली गई
आईपीएल 2014 में प्रवीण तांबे और शेन वॉटसन ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया. राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर तांबे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया. वहीं शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक झटकने का कारनामा किया. इस सीजन की दोनों हैट्रिक राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने ही ली.

IPL 2017 में तीन गेंदबाजों ने ली हैट्रिक
आईपीएल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिर अक्षर पटेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ हैट्रिक झटकने का कारनामा किया लेकिन अगले सीजन में तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक झटकी. IPL 2017 में सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाय और जयदेव उनादकट ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया.


IPL 2019 में 2 हैट्रिक
IPL 2018 में कोई हैट्रिक नहीं ली गई लेकिन अगले ही साल इसकी कमी पूरी हो गई. साल 2019 में सैम कर्रन और श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया. कर्रन ने दिल्ली और गोपाल ने आरसीबी के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया.

IPL 2021 में हर्षल ने ली हैट्रिक
IPL 2021 में हर्षल पटेल ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया. इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक झटकी. पटेल ने हार्दिक पंड्या, काइरन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट कर ये कारनामा किया. उम्मीद है कि साल 2022 में भी फैंस को हैट्रिक का रोमांच देखने को मिलेगा.

Share:

Next Post

कटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपनी शादी को कराया रजिस्टर्ड, दोबारा किया सेलिब्रेट

Thu Mar 24 , 2022
मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल इनकी शादी को तीन महीने पूरे हो चुके हैं और अब दोनों ने अपनी शादी को कानूनी रूप से कोर्ट में रजिस्टर (Register the marriage legally in the court) भी करवा […]