जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

रात में अजीब और डरावने सपने आना शुभ या अशुभ? स्वप्न शास्त्र से जानें इसके पीछे का रहस्‍य

नई दिल्‍ली। रात (night) में सपने दिखने सामान्य बात है. सभी को अक्सर रात में सोते हुए कोई न कोई सपना आता है. हालांकि कई बार सपने में ऐसी चीजें दिख जाती हैं, जिन्हें देखकर हम डर जाते हैं. आखिरकार उन सपनों का क्या रहस्य होता है. क्या ऐसे डरावने सपने (scary dreams) दिखना शुभ होता है या अशुभ. इन सब सवालों का जवाब स्वप्न शास्त्र (Svapn Shastra) में छुपा हुआ है. आइए आज हम आपको उन्हीं अजीब सपनों के अर्थ के बारे में बताते हैं.

सपने में काली बिल्ली का दिखना
अगर किसी को सपने में काली बिल्ली (Black Cat) दिखे तो इसे अशुभ माना जाता है. काली बिल्ली दिखने को दुर्भाग्य से जोड़ा जाता है. साथ ही निकट भविष्य में किसी बुरी घटना के होने का सूचक भी माना जाता है.

सोते हुए अनजान काली परछाई का नजर आना
सोते हुए सपने में काली परछाई (black shadow) का दिखना अच्छा नहीं माना जाता. स्वप्न शास्त्र (Svapn Shastra) के मुताबिक सपने में काली परछाई दिखने का अर्थ अंधकार, मृत्यु, शोक, अस्वीकृति, घृणा या द्वेष का संकेत माना जाता है. इसका मतलब ये होता है कि आपके जीवन में जल्द ही संकट काल शुरू होने वाला है.



खुद को यात्रा करते हुए देखना
कई बार हम सोते हुए सपने में खुद को यात्रा करते हुए या यात्रा की तैयारी करते हुए देखते हैं. इस तरह का सपना दिखना अच्छा नहीं माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आप जीवन से विदाई लेकर बैकुंठलोक जाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर कभी ऐसा सपना दिखे तो निकट भविष्य में यात्रा करने से बचना चाहिए.

घर की मुंडेर पर कौवे बैठे दिखना
अगर आप सपने में कौवों को देखते हैं तो इसे अशुभ माना जाता है. दरअसल इंसान की मृत्यु के बाद उसकी याद में हर साल पिंडदान किया जाता है यानी कि कौवों को भोजन कराया जाता है. ऐसे में अगर आप सपने में घर के ऊपर कौवे मंडराते हुए देखते हैं तो यह किसी अनहोनी का संकेत देता है.

सपने में सांप रेंगते हुए नजर आना
स्वप्न शास्त्र (Svapn Shastra) के मुताबिक सपने में सांप का दिखना आने वाली किसी समस्या या रुकावट का संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि जल्द ही कोई परेशानी आपको घेरने वाली है या आपके सही-सलामत चल रहे काम में कोई रुकावट आने वाली है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते

Share:

Next Post

सिद्धू ने सरेंडर के लिए SC से मांगा और वक्त, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को आज पटियाला कोर्ट (Patiala Court) में सरेंडर करना था, लेकिन अब उन्होंने हेल्थ प्रॉब्लम (health problem) का हवाला देते हुए इसके लिए समय मांगा है। वहीं सिद्धू की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए बेंच की तरफ से कहा गया है कि इसको चीफ जस्टिस की […]