बड़ी खबर

दिल्ली के तुर्क गेट से हवाला एजेंट अरेस्ट, कश्मीर के आतंकियों के लिए जुटाता था फंड

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मोहम्मद यासीन (Mohammad Yasin) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुरानी दिल्ली के दिल्ली-6 से गिरफ्तार यासीन लश्कर-ए-तैयबा (Yasin Lashkar-e-Taiba) और अल बदर (al badr) जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट (agents of hawala terror) के तौर पर काम करता था।


दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी को सुरक्षा एजेंसियो की मदद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई के रास्ते भेजा जा रहा है। वह हवाला नेटवर्क में दिल्ली का काम देखता था और दिल्ली से यह रकम विभिन्न कोरियर के माध्यम से जम्म-कश्मीर भेजी जाती थी।

Share:

Next Post

दोनों पायलट गहरी नींद में विमान को लैंड कराना भूल गए, जानिए फिर 37000 फीट की ऊंचाई पर क्या हुआ

Fri Aug 19 , 2022
खारतूम। अगर विमान 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा हो और पायलटों को नींद आ जाए तो क्या होगा? ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना इथियोपिया (Ethiopia) में हुई है। सूडान के खारतूम से आदिस अबाबा जा रही इथियोपियन एयरलाइंस के दोनों पायलट इस कदर गहरी नींद में सो गए कि विमान को लैंड […]