देश

राम रहीम के पैरोल पर HC का केंद्र समेत 2 राज्यों को नोटिस, 17 को अगली सुनवाई

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर हैं, लेकिन उनके मिले पैरोल को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ओर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पैरोल को चुनौती देने वाली याचिका पर ने कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से राम रहीम के पैरोल को चुनौती देने वाली और उनके जेल से बाहर होने की वजह से पंजाब का माहौल बिगड़ने को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट केंद्र के अलावा हरियाणा और पंजाब सरकार को भी नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होनी है.

40 दिन की पैरोल पर फिर से रिहा
अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहे सिरसा मुख्यालय वाले डेरा प्रमुख 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद पिछले महीने 21 जनवरी को रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ गए. इसके बाद वह कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत सिंह के साथ बागपत के बरनावा आश्रम आ गए.


हालांकि राम रहीम को मिले पैरोल को लेकर कई दलों ने सवाल भी उठाए. शिरोमणि अकाली दल (SAD) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने राम रहीम को फिर से पैरोल देने पर कड़ी आपत्ति जताई. वह दो शिष्याओं से रेप के जुर्म में 20 साल जेल की सजा काट रहा है.

जेल से बागपत के आश्रम
राम रहीम को तीन महीने पहले भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी जो 25 नवंबर को खत्म हुई थी. उस समय भी वह 14 अक्टूबर को जेल से छूटने के बाद बरनावा आश्रम गया था. रिहाई के बाद आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ सुरक्षा घेरे में राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस बरनावा आश्रम पहुंची. उनके आश्रम में पहुंचते ही मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था.

Share:

Next Post

IND vs AUS: अश्विन ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, 89 मैचों में बन गए नंबर 1

Thu Feb 9 , 2023
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अश्विन को देर से ही एक बड़ी सफलता मिली. उन्होंने एलेक्स कैरी का विकेट लिया. इस विकेट के साथ ना सिर्फ नागपुर में उनका खाता खुला बल्कि 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा. एलेक्स कैरी का विकेट लेने के बाद अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 […]