बड़ी खबर व्‍यापार

100 अरब डॉलर के मार्केट कैप में शामिल हुआ HDFC Bank, मॉर्गन स्टेनले व गोल्डमैन सैक्स को पछाड़ा

नई दिल्ली (New Delhi)। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC LIMITED) का 40 अरब डॉलर (40 billion dollars) में हुए विलय के बाद बैंक ने सोमवार को एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है। सोमवार को बैंक 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप ($100 billion market cap) वाले बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हो गया।

सोमवार को बैंक का मार्केट कैप 12.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
सोमवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 151 अरब डॉलर यानी 12.38 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य पर कारोबार करते दिखे और यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया। बैंक ने इस उपलब्धि के साथ मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ चाइना जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।


वैश्विक दिग्गजों से आगे निकला भारतीय बैंक
मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो एचडीएफसी बैंक से आगे अब जेपी मॉर्गन (438 अरब डॉलर), बैंक ऑफ अमेरिका (232 अरब डॉलर), चीन की आईसीबीसी (224 अरब डॉलर), एग्रीकल्चरण बैंक ऑफ चाइना (171 अरब डॉलर), वेल्स फार्गो (163 अरब डॉलर) और एचएसबीसी (160 अरब डॉलर) शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप अब वैश्विक निवेश फर्मो मॉर्गन स्टेनले (143) अरब डॉलर और गोल्डमैन सैक्स (108 अरब डॉलर) से अधिक हो गया है।

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 30% बढ़ा, जून तिमाही के आंकड़े जारी
एचडीएफसी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। जून तिमाही के नतीजों के अनुसार सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफ 30 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 11,952 करोड़ रुपये रहा। जो कि बाजार के अनुमान 11,000 रुपये से कहीं ज्यादा है। साल की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की आमदनी में भी सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह बढ़कर 57,817 करोड़ रुपये हो गया।

Share:

Next Post

Sri Lanka में बड़ा बदलाव संभव, तमिलों की राजनीतिक स्वायत्ता पर जल्द हो सकता है फैसला

Mon Jul 17 , 2023
कोलंबो (Colombo) । श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे (President Ranil Wickremesinghe) इस हफ्ते भारत (India) की पहली आधिकारिक यात्रा पर आ सकते हैं। भारत यात्रा (ndia Travel) से पहले रानिल विक्रमासिंघे मंगलवार को संसद में तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) (Tamil National Alliance -TNA) के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा […]