देश

वो सिर्फ मेरा है… देवर से शादी के लिए बीच सड़क पर भिड़ गईं दो भाभियां, पुलिस ने सुलझाया मामला

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक अजीब घटनाक्रम सामने आया है. यहां एक देवर से शादी के लिए दो भाभियों में जमकर मारपीट हुई. बीच सड़क पर हो रही इस मारपीट को देखने के लिए सैकड़ों लोग भी मौजूद थे. पुलिस भी आई, लेकिन सब तमाशबीन बने रहे. इसी भीड़ में से किसी ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में डाल दिया. इस समय यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मामला नालंदा के हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस का है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों महिलाएं हिलसा के मलावां गांव की रहने वाली हैं. दरअसल इनके ससुर महेंद्र पासवान के तीन बेटे हैं. इनमें बड़ा बेटा सुबोध कुमार और मंझला बेटा मैनेजर पासवान है. वहीं जिस सबसे छोटे बेटे का नाम हिरेंद्र पासवान हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बड़े बेटों की शादी पहले ही हो चुकी है. जबकि छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा था, इसलिए उसकी अब तक शादी नहीं हुई थी.


परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों महेंद्र के मंझले बेटे मैनेजर की मौत हो गई. ऐसे में वह विधवा के रूप में रहने लगी. इधर परिवार वालों ने मैनेजर की पत्नी हेमंती की शादी छोटे बेटे हिरेंद्र से करने की बात शुरू की.इसके लिए वह दोनों हिलसा के अधिवक्ता संघ कैंपस भी पहुंच गए. इसी बीच महेंद्र की बड़ी बहू भी वहां पहुंच गई और कहने लगी कि देवर हिरेंद्र से वह खुद शादी करेगी.

दरअसल वह हिरेंद्र के हिस्से की संपत्ति नहीं बांटना चाहती थी. इस बात को लेकर हिरेंद्र की दोनों भाभियों में कैंपस के अंदर जमकर मारपीट हुई. मारपीट करते ही यह दोनों बीच सड़क पर आ गए. ऐसे में वहां ट्रैफिक जाम हो गया और सैकड़ों लोग खड़ा होकर तमाशा देखने लगे. आखिर में पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों भाभियों को थाने ले गई. इसके बाद सबकी सहमति से हिरेंद्र की शादी उसकी विधवा भाभी के साथ कराई गई.

Share:

Next Post

MP Election: कमलनाथ सरकार गिराने वाले इन सिंधिया समर्थकों को नहीं मिले टिकट? जानें वजह

Sun Oct 22 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में साल 2020 में कमलनाथ सरकार को धूल चटाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कई नेताओं को इस बार बीजेपी ने मायूस कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय समीकरण और जीत की प्रत्याशा कम होने की वजह से सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों के टिकट काट दिए. हालांकि […]